fbpx

Written by 00:44 Trending

ब्लॉग का SEO कैसे करे 2024 – Top 14 Rules – BloggingA2Z

ब्लॉग का SEO कैसे करे 2024 – Top 14 Rules – BloggingA2Z

Blog Ka SEO Kaise Kare? Unique और अच्छे Quality के आर्टिकल लिखे?, पोस्ट टाइटल को Attractive रखे? URL Permalink को सही रखें? …….And More SEO Rules

आज की पोस्ट ब्लॉग का SEO करने के तरीके के बारे में है जहाँ हम आपको अपने ब्लॉग का SEO कैसे करे की पूरी जानकारी दूंगा जिससे आपने WordPress या Blogger और Hindi या English किसी ब्लॉग का SEO आसानी से कर सकते है और अपने ब्लॉग पर ट्राफिक बढ़ा सकते है।

दोस्तो एक ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग शुरू करना जितना आसान काम है उतना ही मुश्किल काम उस ब्लॉग पर ट्राफिक लाना होता है क्योकि ब्लॉग पर ट्राफिक का मेन सोर्स गूगल से ऑर्गेनिक ट्राफिक लाना ही है और गूगल से ऑर्गेनिक ट्राफिक लाने के लिए आपके ब्लॉग का SEO बहुत महत्वपूर्ण होता है।

क्योकि जितना अच्छा आपके ब्लॉग का SEO होता है उतना ही अच्छी पोजिशन पर आपकी ब्लॉग पोस्ट गूगल में रैंक करती है और उतना ज्यादा ट्रॉफिक आपको अपने ब्लॉग पर मिलता है इसलिए आपको अपने ब्लॉग का बेहतर से बेहतर SEO करना होता है जिसकी पूरी जानकारी आपको हम इस पोस्ट में देने वाले है।

दोस्तो मैं मनोज कुमार इस ब्लॉग Manoj K Ideas को मैं लगभग डेढ़ साल पहले बनाया जिसपर आज 200 के आस – पास ब्लॉग पोस्ट है जिससे मुझे महीने का 50000 से ज्यादा ट्रॉफिक मिलता है जो इस ब्लॉग के SEO का ही कमाल है।

क्योकि मैं आजतक किसी साइट से बैकलिंक लेने भी नही गया हूँ और इसी लिए मेरी साइट पर बहुत कम बैकलिंक है फिर भी सिर्फ SEO के दम पर इतना अच्छा ट्रॉफिक मिल रहा है मैं अपने ब्लॉग का SEO कैसे करता है SEO के बारे में मैने डेढ़ साल में क्या सीखा है उसका पूरा अनुभव आपके साथ शेयर करूंगा।

तो अगर आप अपने ब्लॉग का SEO करने को लेकर परेशान है और ब्लॉग बेहतर से बेहतर SEO करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें Blog ka SEO Kaise Kare की पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी जिससे आप अपने ब्लॉग का एसईओ करके अपने ब्लॉग का ट्राफिक बढ़ा सकते है।

SEO क्या है?

SEO का Full Form Search Engine Optimization ही होता है लेकिन आप इसको सरल शब्दों में Blog की Settings समझ सकते है जहाँ आप अपने ब्लॉग के लिए कुछ ब्लॉग के अंदर और कुछ ब्लॉक के बाहर SEO अर्थात सेटिंग करते है।

यह एक तरह की ऐसी सेटिंग/SEO होता है जिसके जरिए आप अपने ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट को गूगल के सामने और अपने रीडर के सामने अच्छे से दिखा पाते है जिससे User आपकी पोस्ट ज्यादा पढ़ते है और गूगल आपको अच्छी पोजिशन पर रैंकिंग देता है जिससे आपके ब्लॉग का ट्राफिक बढ़ता है।

मैं यहां SEO क्या होता है इसमें ज्यादा टाइम वेस्ट नही करूंगा क्योकि इसके लिए मैने एक पूरा पोस्ट लिखा है अगर आपको इतना से SEO की जानकारी समझ में आ गया हो ठीक है नही तो आप यह पोस्ट SEO क्या होता है और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करते हैं पढ़े उसमे SEO क्या है की पूरी जानकारी मिल जायेगी।

Blog Ka SEO Kaise Kare

SEO Kaise Kare यह जानने से पहले हम यह जानते है कि ब्लॉग के SEO में क्या किया जाता है अर्थात आप ब्लॉग के कौन – कौन से प्वाइंट पर आप ब्लॉग का SEO कर सकते है जो आपके पेज की रैकिंग के लिए जरूरी है।

  1. Unique और अच्छे Quality के आर्टिकल लिखे?
  2. पोस्ट टाइटल को Attractive रखे?
  3. ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से डिज़ाइन करें?
  4. URL Permalink को सही रखें?
  5. कीवर्ड का सही Placement करें?
  6. Meta Tag और Meta Description का सही इस्तेमाल करें?
  7. रिलेटेड Internal Link बनाये?
  8. अच्छे वेबसाइट को External लिंक दे?
  9. FAQ Schema डेटा को ऐड करे?
  10. ब्लॉग को अपडेट रखे?
  11. क्वालिटी बैकलिंक बनाये?
  12. Blog के लोडिंग स्पीड को इनक्रीस करे?
  13. SSL सर्टिफिकेट के प्रोयोग करे?
  14. सोशल सिग्नल दे?

वैसे इन सभी प्वाइंट को सिर्फ तीन SEO, On Page SEO, Off Page SEO और Technical SEO के जरिए पूरा किया पूरा किया जाता सकता है लेकिन क्योकि हम ब्लॉग का पूरा SEO करने की बात कर रहे है तो हम इन सभी प्वांइट को विस्तार से जानेंगे।

1. Unique और अच्छे Quality के आर्टिकल लिखे

अगर आप SEO करने के तरीके खोज रहे है तो सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के SEO के बारे में सोचना चाहिए क्योकि आप कैसा ब्लॉग पोस्ट लिखते है वह भी एक SEO ही होता है जो आपकी रैंकिंग सबसे जरूरी होता है।

यहाँ हम ब्लॉग पोस्ट का SEO करने की बात तो बाद में जानेंगे सबसे पहले आप यह जाने कि Unique और अच्छे Quality आर्टिकल लिखना भी SEO की पार्ट है जहाँ Unique का मतलब एक नया फ्रेस ब्लॉग पोस्ट जो किसी पोस्ट से 1% भी मैच ना करे और अच्छे Quality आर्टिकल वह जो User के इनटेंट के हिसाब से लिखा गया हो जिसमे User के Question का पूरा Answer मिले।

ताकि वह आपकी ब्लॉग पोस्ट छोड़कर दूसरे ब्लॉग पर ना जाये क्योकि जब User आपके पोस्ट को छोड़कर दूसरे ब्लॉग पर जाता है तो इसे ब्लॉग लिखने का SEO मिस्टेक माना जाता है क्योकि User को आपके ब्लॉग के SEO से कोई मतलब नही है उसे चाहिए अपने प्रश्नों का उत्तर जो आपके ब्लॉग पोस्ट में बेहतर होना चाहिए।

अगर आप इस तरह की ब्लॉग पोस्ट लिख पाते है कि User को अपने ब्लॉग पर पोस्ट पढ़ने के लिए ज्यादा समय रोक सके तो आपका 50% SEO यही पूरा हो जाता है जिससे आपको बेहतर रैंकिग भी मिलती है।

उदाहरण के लिए मेरी यह पोस्ट Blogging Kaise Kare सिर्फ Unique और अच्छे Quality आर्टिकल के कारण टॉप पोजिशन पर रैंक कर रही है जिसपर कोई बैंकलिंक नही है और इस कीवर्ड का कंपटीशन भी बहुत हाई है।

बहुत से लोग गूगल की नजर में अच्छी पोस्ट लिखते है ताकि गूगल उनकी पोस्ट को रैंक कर दें लेकिन आपको गूगल के लिए पोस्ट नही लिखना है User के लिए लिखना है आप ये समझे आपकी पोस्ट गूगल रैंक नही करता बल्कि User रैंक करते है तो आपको इस तरह के पोस्ट लिखना होगा।

अब ब्लॉग पोस्ट लिखने के तरीके जानना है तो वह बात अलग है तरीका और User का इनटेंट बहुत अलग है ब्लॉग पोस्ट लिखने के तरीके के लिए आप यह पोस्ट Seo Friendly Blog Post कैसे लिखे पढे इसमें इसकी और विस्तार से जानकारी मिल जायेगी।

2. पोस्ट टाइटल को Attractive रखे

अभी तक ब्लॉग पोस्ट में क्या लिखना है हमने वो बात किया है लेकिन अब ब्लॉग पोस्ट लिखने के तरीके (SEO) की बात करेंगे जिसमें पहला नंबर आता है पोस्ट के टाइटल का जो ब्लॉग पोस्ट का SEO करने का पहला स्टेप है।

ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग के लिए टाइटल बहुत बड़ा रोल प्ले करता है साथ रैंक पोस्ट से अपने ब्लॉग पर ट्रॉफिक लाने इसमें में भी टाइटल की भूमिका होती है।

यह टाइटल ही गूगल और User दोनो को बताता है कि आपकी पोस्ट किस बारे में है या आपने अपने ब्लॉग पोस्ट में क्या लिखा है जिससे गूगल आपको रैंकिंग देता है और User इस टाइटल की पूरी जानकारी लेने उस टाइटल पर कि्लक करके आपके ब्लॉग पर आता है।

इसलिए इस टाइटल का SEO के हिसाब से अच्छा होना जरूरी होता है जहाँ आपको अपने मेन कीवर्ड के साथ एटरेक्टीव टाइटल बनाना जरूरी होता है जिसमें आप कुछ Eye Catching शब्द Use करते है जो SEO के हिसाब से सही टाइटल माना जाता है।

इसके लिए आप यह कुछ शब्द “Top, Best, Unique ” अपने टाइटल में मेन कीवर्ड के साथ Use कर सकते है और अपने टाइटल का SEO कर सकते है।

3. ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से डिज़ाइन करें

ब्लॉग पोस्ट लिख देना ही बहादुरी नही होता है आप उस पोस्ट को कितना अच्छा डिजाइन कर पाते है वह पोस्ट का मेन SEO होता है जिसको हम ब्लॉग का SEO करना कहते है।

वैसे तो ब्लॉग पोस्ट को डिजाइन करने के बहुत से तरीके है लेकिन हम आपको SEO के हिसाब से डिजाइन करने का तरीका बतायेगे जो रैंकिंग की लिए ज्यादा जरूरी है।

1. आपके ब्लॉग पोस्ट की सभी हेडिंग (H2, H3, H4) को सही Use करे और इसमें अपने SuB Keyword को Use करे।

2. अपने सभी पैराग्राफ को शार्ट रखे अधिक से अधिक तीन या चार लाइन और important प्रग्राफ को block Quote में लिखे।

3. रिलेटेड Image और Video का Use करे उसमें alt tag जरूर लगाये।

यहाँ Image का भी कई तरह का SEO होता है तो इसके लिए यह पोस्ट इमेज SEO क्या है, कैसे करें पढ़े।

4. ऐड का Use कम से कम करे इससे यूजर डिस्टर्ब होता है।

दोस्तो आज की गूगल रैंकिंग में URL Permalink का भी मुख्य रोल है क्योकि एक सही यूआरएल आपकी छोटी पोस्ट को रैंक करा देता है और एक खराब यूआरएल आपको अच्छी पोस्ट के भी रैंक होने नही देता है।

URL Permalink का कोई विषेश SEO नही है बस आपको अपने URL में अपने ब्लॉग पोस्ट का मेन कीवर्ड लिखना है जो ज्यादा लम्बा ना हो जितना में आपका मेन कीवर्ड आ जाता है बस उतना ही आपको अपने पोस्ट URL Permalinkबनाना है।

ब्लॉग का SEO कैसे करे

इस URL को आप वर्डप्रेस में जैसा चाहे बना पाते है लेकिन ब्लॉगर के फ्री ब्लॉग में कुछ चीजे डिफाल्ट रहती है जैसे डेट महीना और HTML जिसको ब्लॉगर में हटाना संभव नही है और इससे कोई दिक्कत भी नही है तो यहाँ आपको कंफ्यूज नही होना है।

5. कीवर्ड का सही Placement करें

ब्लॉगिंग पूरी तरह कीवर्ड का खेल है ये आप अच्छी तरह जानते होगे तो ब्लॉग पोस्ट लिखते समय कीवर्ड का सही स्तेमाल भी ब्लॉग का SEO करना ही होता है क्योकि आप कितनी बड़ी या कितनी अच्छी पोस्ट क्यो ना लिखे अगर आपने कीवर्ड का सही उपयोग नही किया तो आपकी पोस्ट रैंक नही हो सकती है।

एक महान ब्लॉगर ने मुझसे कहां देखो मेरी पोस्ट में मैने एक बार भी कीवर्ड उपयोग नही किया है फिर भी मेरी पोस्ट रैंक हो रही है मुझे विश्वास नही हुआ।

मैने उसकी पोस्ट देखा उसमें मेन कीवर्ड को पूरे पोस्ट में कही भी उपयोग नही किया था लेकिन उसका सपोर्टिंग कीवर्ड को पूरे ब्लॉग में Use किया था जो कोई बहादूरी की बात नही है क्योकि उसने कीवर्ड उपयेग किया था मेन कीवर्ड ना करके सपोर्टिंग कीवर्ड।

वैसे यह एक स्मार्ट तरीका है कीवर्ड स्टफिंग से बचने का लेकिन आप अपने दिमांग में बिठा लो बिना कीवर्ड उपयोग किये आपकी पोस्ट रैंक कराना आज के समय में संभव नही है चाहे आप सपोर्टिंग कीवर्ड Use करे या मेन कीवर्ड लेकिन कीवर्ड Use करना पड़ेगा।��तो इसको इस तरह उपयोग करे।

  1. टाइटल में
  2. Url परमालिंक में
  3. ब्लॉग पोस्ट के पहले पैरा ग्राफ में
  4. लास्ट निष्कर्ष लिखते समय एक बार
  5. और बीच – बीच में ब्लॉंग पोस्ट के नेचुरल तरीके से
  6. पूरे कीवर्ड प्लेसमेंट में आपको कम से कम आधा % कीवर्ड उपयोग करना और 2% से ज्यादा नही होना चाहिए
  7. यह सारा कुछ कीवर्ड प्लेसमेंट अपने वर्डप्रेस में रैंकमैथ प्लगिन में चेक कर सकते है यह आपको पूरी जानकारी देगा।

6. Meta Tag और Meta Description का सही इस्तेमाल करें

Meta Tag और Meta Description दो अलग – अलग चीजे जिसको बहुत से लोग एक ही समझते है और यह दोनो ही रैकिंग के लिए बहुत जरूरी होता है।

Meta Tag – यह सिर्फ सर्च इंजन के लिए लिखा जाता है जो गूगल को यह बताता है कि आपका ब्लॉग किस बारे में है अर्थात आप अपने ब्लॉग पर क्या चीजे लिखकर शेयर करते है जिससे आपका ब्लॉग उन कीवर्ड पर रैंक करता है।

Meta Description – यह सिर्फ ब्लॉग पोस्ट के लिए बनाया जाता है जब आपकी पोस्ट गूगल में रैंक होती है तो Meta Description उसके नीचे दिखाई देता है जो रैंकिंग के लिए जरूरी है साथ ही यूजर से कि्लक करवाकर ब्लॉग पर ट्रॉफिक लाने में मदद करता है।

ब्लॉग का SEO कैसे करे

इन दोनो को बनाना का तरीका भी अलग है Meta Description को पोस्ट लिखते समय Add कर सकते है लेकिन इसे Add करने की सुविधा सिर्फ वर्डप्रेस में मिलती है।

लेकिन मेटा टैग आप किसी ब्लॉग में Add कर सकते है इसके लिए आपको किसी साइट से Meta Tag बनाना पड़ेगा और Theme के html जाकर Add करना होगा।

आपके ब्लॉग पोस्ट Internal Link गूगल रैकिंग के लिए बहुत माइने रखते है क्योकि यहाँ से आपको एक नही कई तरह के फायदे होते है जो इस प्रकार है।

  1. आप जिस पोस्ट में Internal Link देते है उसकी रैंकिंग बढ़ती है और ब्लॉग पोस्ट पढ़ने वाले यूजर को पूरी जानकारी भी मिलती है।
  2. आप जिस पोस्ट का Internal Link देते है उसकी भी रैंकिंग बढ़ती है क्योकि यूजर उस पोस्ट को पढ़ने के साथ Internal Link के जरिए इस पोस्ट पर आता है और उसको भी पढ़ता है।
  3. यह Internal Link गूगल यह बताते है कि इस पोस्ट दूसरा पार्ट Internal Link है जिसको गूगल साथ में रैंकिंग देता है।

लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके Internal Link रिलेटेड हो जैसे मैं अगर ब्लॉग का SEO कैसे करे का पोस्ट लिख रहा हूँ तो इसमें On Page SEO, Off Page SEO के साथ कई और SEO की बात होगी तो मैं उन पोस्ट का इस पोस्ट में Internal Link दे सकता हूँ जो रिलेटेड Internal Link कहलायेगा।

लेकिन इसी पोस्ट में मैं गांव में पैसे कैसे कमाए? का Internal Link दूंगा तो वह रिलेटेड नही है तो आपको इस तरह रिलेटेड Internal Link देना होगा।

और इसके लिए जरूरी है कि आप इस तरह की पोस्ट लिखे तभी तो आप Internal Link दे पायेंगे जिसका आसान सा तरीका है कि जिस टॉपिक के बारे में आप पोस्ट लिख रहे उसी से रिलेटेड कम से 10 पोस्ट लिखे जिससे आप बेहतर Internal Linking कर पायेगे।

8. अच्छे वेबसाइट को External लिंक दे

गूगल के नियम अनुसार आपकी Blog पोस्ट में कम से कम एक External Link होना अनिवार्य है तभी आपकी ब्लॉग पोस्ट बेहतर पोजिशन पर रैंक कर सकते है।

External Link का मतलब उस लिंक से है जो आप किसी दूसरे ब्लॉग का लिंक अपने पोस्ट में Add करते है लेकिन यह लिंक आपकी पोस्ट से रिलेटेड होना चाहिए।

बहुत से लोगो को अपनी पोस्ट से रिलेटेड External Link नही मिलते है क्योकि वो कुछ ज्यादा ही एडवांस चीजे खोजने लगते है जिसका सिम्पल सा तरीका है कि आप जिस कीवर्ड पर ब्लॉग पोस्ट लिख रहे है वह कीवर्ड गूगल में सर्च करे और जो टॉप 10 रिजल्ट मिले उसमें से कोई अच्छा ब्लॉग देखकर उसके उस पोस्ट का लिंक ऐड करे।

यह External Link किसी ब्लॉग पर दे सकते है या Wikipedia जैसी साइट पर भी दे सकते है लेकिन रिलेटेड पोस्ट से, बहुत लोग सोचते है यह एक बैंकलिंक देना हो जाता है तो क्या मेरी यह पोस्ट उस पोस्ट से ऊपर रैंक कर पायेगी जिसको आप खुद बैंकलिंक दे रहे है तो मेरा उत्तर है हाँ जरूर रैंक कर पायेगी जिसका एक उदाहरण ये है।

आप गूगल में सर्च करे Upstox Wikipedia in Hindi इस कीवर्ड पर मेरी पोस्ट इस लिए रैंक कर रही है कि मैने Wikipedia को External Link दिया है और वह उसी पोस्ट को बीट कर उसके ऊपर रैंक कर रही है ये है External Link का पावर।

जबकि मैने इस पोस्ट को इस कीवर्ड के लिए लिखा है Upstox App से पैसे कैसे कमाए ना कि Upstox Wikipedia in Hindi के लिए।

9. FAQ Schema डेटा को ऐड करे

जो हम ब्लॉग पोस्ट के नीचे FAQ ऐड करते है वह ब्लॉग के SEO का ही एक पार्ट है जो आपकी पोस्ट को रैकिंग में काफी हेल्प करता है साथ ही जो FAQ आप ऐड करते है वह भी एक कीवर्ड हो जाता है जिसपर आपकी पोस्ट रैंक होने लगती है।

अर्थात एक पोस्ट बहुत सारे कीवर्ड पर रैंक करती है इससे आपको ज्यादा ट्राफिक मिलता है वैसे तो इस FAQ को ऐड करने के लिए आपके कुछ रिलेटेड कीवर्ड का प्रश्न बनाकर बस उसका उत्तर दे देना होता है।

लेकिन आप वर्डप्रेस पर है तो Rank Math Plugin से अपने इस FAQ को Schema में बदल सकते है जो देखने में थोड़ा अच्छा दिखेगा या फिर थीम में कोई Schema की सुविधा हो तो उसे उपयोग कर सकते है।

10. ब्लॉग को अपडेट रखे

गूगल हमेशा फ्रेस और नये ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंकिग देता है इसलिए जरूरी है कि नया ब्लॉग पोस्ट लिखने के साथ पुराने पोस्ट अपडेट करते रहे तभी आपकी रैंकिंग बरकरार रह सकती है।

यहाँ अपडेट करने का मतलब सिर्फ आज के डेट में अपडेट करना नही है बल्कि आज के हिसाब से उस पोस्ट में जानकारी भी होनी चाहिए क्योकि यही सब तो ब्लॉग का SEO करना होता है।

11. क्वालिटी बैकलिंक बनाये

दोस्तो बैंकलिंक किसी भी ब्लॉग के रैंकिंग को बढाने का कार्य करता है साथ इससे आपके ब्लॉग का Da, Pa भी बढ़ता है लेकिन यह तभी संभव है जब आपको क्वालिटी बैकलिंक मिले वरना ये बैकलिंक आपके ब्लॉग को नुकसान भी पहुँचाती है।

रोज हजारो बैंकलिंक बनाने से अच्छा है महीने में एक क्वालिटी बैकलिंक बनाये वह आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगा अगर मैं अपनी बात करू तो आज तक मैने कोई बैंकलिंक पाने का सपना भी नही देगा बनाने की सोचना तो दूर की बात है।

मैने शुरूआत में सोशल मीडिया से कुछ प्रोफाइल बैकलिंक बनाया और कुछ अपने आप मिल गयी कभी – कभी किसी ब्लॉग पर कमेंट कर लेता हूँ लेकिन बैंकलिंक बनाने के मकसद से नही है बस उस पोस्ट के नीचे अपने ब्लॉग का नाम देखना चाहता हूँ जिसको आप ब्लॉग प्रमोशन बोल सकते है।

लेकिन अगर आपको किसी अच्छी साइट से क्वालिटी बैकलिंक मिल रही है तो वह आपके लिए बेहतर है और अगर आप बैंकलिंक बनाने के ज्यादा तरीके जानना चाहते है तो इसके लिए आप यह पोस्ट High Quality Backlinks Kaise Banaye पढ़ सकते है।

12. ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को इनक्रीस करे

आज आज के समय आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड एक रैंकिंग फैक्टर है जिसके ब्लॉग की स्पीड अच्छी होगी वही गूगल में रैंक करेगा नही तो आपको की बहुत सारी समस्याए Page Experience क्या है इसे कैसे सही करे में आने वाली है जहाँ आपके लिए गूगल में रैंक करना मुश्किल हो जायेगा।

Page Experience क्या है इसे कैसे सही करे 2022?

जहाँ तक ब्लॉग का स्पीड बढाने की बात है इसमें सबसे मुख्य आपकी होस्टिंग होती है क्योकि एक अच्छी होस्टिग आपकी स्पीड की सभी समस्या दूर कर सकती है लेकिन जो लोग ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाये है उन्हे तो अपनी स्पीड खुद से ही बढानी होगी।

वर्डप्रेस में आपको अच्छी होस्टिंग के साथ ब्लॉग स्पीड बढाने के बहुत से तरीके मिल जायेगे जिससे आप जैसा चाहे वैसा स्पीड अपने ब्लॉग को दे सकते है लेकिन यह फ्री के ब्लॉगर में संभव नही है।

मै भी इस स्पीड को लेकर परेशान था जब ब्लॉगर पर था लेकिन अब वर्डप्रेस पर ऐसी समस्या नही है तो अगर आप भी ब्लॉगर से वर्डप्रेस पर आना चाहे तो आपके लिए एक बेस्ट होस्टिंग का सुझाव है जो है यह होस्टिंग

Hostinger से Hosting कैसे खरीदे?

13. SSL सर्टिफिकेट के प्रयोग करे

दोस्तो SSL ब्लॉक की सिक्योर्टी के लिए काफी जरूरी है साथ जब आप SSL नही Use करते है तो आपको गूगल सर्च कंशोल में Error देखने को मिलता है जो रैकिंग के लिए काफी नुकसान देह होता है।

यहाँ वर्डप्रेस में कुछ लोग Cloudflare का SSL उपयोग करते है जो बराबर कार्य नही करता है इस लिए मेरा सुझाव है कि SSL खरीद कर उसे अपने ब्लॉग पर स्टॉल करे या फिर कोई ऐसी होस्टिंग उपयोग करे जिसमें SSL फ्री में मिल जाये जैसे होस्टिंगर के बारे में मैने बताया है।

ब्लॉगर वालो को कोई SSL की समस्या तो नही होगी क्योकि उन्हे ब्लॉगर की तरफ से फ्री का SSL मिलता है बस उसे एक बार ऑन करना होता है।

14. सोशल सिग्नल दे

Blog में सोशल सिग्नल भी किसी क्वालिटी बैकलिंक से कम नही है और इससे आपके ब्लॉग को नुकसान पहुँचने का भी खतरा बिल्कुल ना के बराबर होता है जिसके बनाने की भी विषेश कोई झंझट नही है।

बस आपको सभी सोशल मीडिया Facebook, WhatsApp, Twitter, Linkedin आदि पर अपने ब्लॉग के नाम से एकाउंट बनाना है और वहाँ प्रोफाइल में अपने ब्लॉग का लिंक ऐड कर देना है।

इससे आपके ब्लॉग को एक अच्छा सिग्नल मिलेगा जिससे आपको 3 फायदे होगे पहला बैकलिंक मिलते है, दूसरा ट्रैफिक मिलती है और तीसरा indexing फ़ास्ट होने लगती है।

क्योकि इस सोशल मीडिया साइट पर गूगल के बोट हमेशा रहते है और वह इस लिंक जरिए आपके ब्लॉग को भी इनडेक्स करते रहते है।

SEO कितने प्रकार का होता है | Types Of SEO in Hindi?

दोस्तो वैसे तो सिर्फ दो ही प्रकार का होता है?

  1. On Page Seo
  2. Off Page Seo

लेकिन हम यहाँ तीन Seo की बात करेंगे और वो तीसरा है

3. Technical Seo

क्योकि हम यहाँ पूरे ब्लॉग का SEO करने के तरीके जान रहे तो आप Technical Seo को मिस नही कर सकते है तो आइए थोड़ा इन तीनो के बारे में जानते है।

On Page SEO – दोस्तो इस SEO में आप ब्लॉग के अंदर का SEO करते जो मैने आपको कुछ तरीके ऊपर बताया है जिसमें सभी ब्लॉग पोस्ट के SEO होते है जो आप ब्लॉग पोस्ट को लिखते समय करते है जो कुछ इस प्रकार है।

  1. Page Title  को अच्छे से लिखना
  2. Heading Tag में कीवर्ड प्रयोग करना
  3. सही तरीके से Keyword Placement
  4. Image में alt tag में कीवर्ड ऐड करना
  5. Meta tag , Meta description में कीवर्ड एड करना
  6. External Link बनाना
  7. Internal Link  बनाना
  8. Seo friendly Url बनाना

Off Page SEO – दोस्तो इस SEO में आप टोटल ब्लॉग के बाहर SEO करते है जो आपके ब्लॉग पर डायरेक्ट ट्राफिक देने के साथ आपके ब्लॉग की अथॉरिटी बनाने में मदद करता है जिसमें कुछ प्वाइंट इस प्रकार है।

  1. सोशल सिग्नल देना
  2. बैकिलिंक बनाना
  3. शेयरिंग करना
  4. अपने ब्लॉग का प्रमोशन करना

Technical Seo – दोस्तो यह वह SEO होता जो आप अपने ब्लॉग में कोई गलती करते है जिसे आपको सुधार करना होता जिसकी सुचना आपको अपने गूगल सर्च कंशोल में मिलती है जो इस प्रकार है।

  1. वेबसाइट साइट स्पीड
  2. SSL सर्टिफिकेट
  3. ब्लॉग डिज़ाइन

SEO करने के फायदे क्या है?

SEO करने के एक नही हजारो फायदे होते है जिसमें SEO करने का मेन मकसद अपने ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट को गूगल में अच्छी पोजिशन पर रैंक करना होता है जहाँ से आपको बहुत सारा ट्रॉफिक मिले जिसको आप कुछ सार्ट में इस तरह समझे।

  1. दोस्तो SEO के जरिए आप अपने ब्लॉग के SERP Ranking को Improve कर सकते है।
  2. इस SEO करने के तरीके के जरिए आप अपनी ब्लॉग पोस्ट के टॉप पोजिशन पर रैंक करा सकते है।
  3. जब आपकी पोस्ट रैक होती है जाहिर सी बात है ट्रॉफिक बढ़ता है तो यह भी फायदा है।
  4. ब्लॉग SEO के जरिए आप अपने ब्लॉग की अथॉरिटी को इनक्रीस कर सकते है।
  5. यहाँ अगर सभी फायदे का निष्कर्ष देखा जाय तो पैसा कमाना, सोहरत कमाना, नाम कमाना है जो सिर्फ व सिर्फ ब्लॉग के Seo करने से ही पूरा होगा।

FAQs –

SEO का मतलब क्या होता है?

SEO का एक ही मतलब है SEO का मतलब है search Engine Optimization जहाँ आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज़ करते है।

SEO कितने प्रकार के होते है?

Types Of SEO सिर्फ दो प्रकार का होता है On Page SEO और Off Page SEO लेकिन जब SEO करने की बात हो तब आप Technical SEO मिस नही कर सकते है।

SEO कैसे करे?

SEO के बहुत सारे रूल है जिसमें बहुत से Rules हमने बताया जिसके जरिए आप अपने ब्लॉग की SEO कर सकते है और बाकी के SEO आप खुद काम कर सीख करते है जो आपके आपने SEO Kaise Kare के तरीके होते है।

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – ब्लॉग का SEO कैसे करे

तो दोस्तो यह थी कुछ जानकारी ब्लॉग का SEO करने तरीके के बारे में जहाँ आपने एक ब्लॉग का SEO कैसे किया जाता है उसका पूरा तरीका जाना जिसमें हमने के सभी छोटे बड़े SEO के बारे में विस्तार से बताया है कि Blog Ka SEO Kaise Kare

आशा करता हूँ इस जानकारी से आपको वैल्यू मिली होगी जो आपको पसंद आने के साथ आपको अपने का SEO करने में हेल्फ करेगी अगर आप एक ब्लॉगर है तो इस पोस्ट को लिखने की मेहनत को समझते होगे अगर ये जानकारी ब्लॉग का SEO कैसे करे अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करे जहाँ ज्यादा से ज्यादा लोग इस पोस्ट को पढ़ सके।

साथ ही इस पोस्ट के बारे अपनी प्रतिकृया दे सकते है जिससे हम आने वाली पोस्ट को और बेहतर बना सकते है दोस्तो एक ब्लॉगर दूसरे ब्लॉगर की हेल्फ करता है और यह पोस्ट सिर्फ एक ब्लॉगर के ही काम की है इसलिए इस पोस्ट को पढ़ने वाले ब्लॉगर से अनुरोध है इसका सही इस्तेमाल करे और दूसरो को भी करने दें।

Source link

Visited 1 times, 1 visit(s) today
Close Search Window
Close