आज की पोस्ट Top 10 Best Blogging Platform in Hindi के बारे में है जिसमें आप 10 ऐसे ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के बारे में जानेंगे जो आज के समय के सबसे बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफार्म माने जाते है जिससे आपकी एक समस्या दूर हो जायेगी कि Blog Kis Platform Par Banaye
जी हाँ, आज के समय में जब कोई नया व्यक्ति ब्लॉगिंग शुरू करना चाहता है उसके सामने दो ही समस्या सबसे पहले आती है कि ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये और दूसरे ब्लॉग किस प्लेटफार्म पर बनाये क्योकि यह दोनो ही टॉपिक आपके ब्लॉगिंग कैरियर का भविष्य निर्धारित करते है कि आपकी ब्लॉगिंग सफल होगी या असफल।
वैसे तो इंटरनेट पर आज के समय में 10 क्या 100 से ज्यादा ब्लॉगिंग प्लेटफार्म मिल जायेगे लेकिन इन 100 Blogging Platform में मुश्किल से दो या तीन ही ऐसे प्लेटफार्म है जिसपर आप ब्लॉगिंग शुरू करके सक्सेज हो सकते है और बाकी के प्लेटफार्म ब्लॉगिंग सीखने मात्र के लिए अच्छे हो सकते है।
लेकिन मैं इस पोस्ट में 10 Best Blogging प्लेटफार्म के बारे में बताउंगा जहाँ इन प्लेफार्म की खुबियां और कमियो के बारे में जानकारी दूंगा जिससे आप खुद डिसाइट कर सके Best Blogging Platform कौन सा है और आपको किस प्लेफार्म पर अपना ब्लॉग बनाना चाहिए।
तो अगर आप इन Top 10 बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेफार्म के बारे में जानना चाहते है या अपने लिए अच्छा से अच्छा कोई एक ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ढूँढ रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए जिसमें कुछ Free Blogging Platform के साथ कुछ Paid Blogging Platform के बारे में जानकारी दी गयी है जिससे आप सुनिश्चित कर पायेंगे कि आपको ब्लॉग किस प्लेटफार्म पर बनाना चाहिए।
ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है?
Top 10 Blogging Platform के बारे में जानने से पहले हम ये जान लेते है कि Blog और Blogging क्या है क्योकि बहुत से नये लोगो को ब्लॉग और ब्लॉगिंग के बारे में कोई जानकारी नही है फिर ऐसे लोगो के लिए Blogging Platform के बारे में जानने का कोई मतलब ही नही बनता है।
तो ब्लॉग इंटरनेट पर प्रकाशित होने वाली एक तरह की Website होती है जो अपने किसी टॉपिक या पर्शनल जानकारी को Text, Video और Image के माध्यम से दुनियां के लोगो तक पहुँचाने में मदद करती है यहाँ आप जो कुछ भी अच्छी जानकारी शेयर करते है उसे पढ़कर लोगो जानकारी मिलती है।
जिससे दुनियां के लोगो की नजरो में आपकी इज्जत बढ़ती है आपको सम्मान मिलता है पापुलर्टी बढ़ती है इतना ही नही ब्लॉग पर शेयर किये गये कॉनटेंट को आप Google Adsense और दूसरे कई तरीको मोनेटाइज कर सकते है और अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है लॉखो करोड़ो रूपये।
दोस्तो जो व्यक्ति ब्लॉग बनाता है उस पर जानकारियां शेयर करता है वह व्यक्ति Blogger कहलाता है ब्लॉग पर किये जाने वाला कार्य ही ब्लॉगिंग कहलाता है यहाँ ब्लॉग बनाने से लेकर पैसे कमाने तक ब्लॉग पर जो कुछ भी आप करते है वह कार्य ही ब्लॉगिंग है।
ब्लॉगिंग प्लेटफार्म क्या होता है?
दोस्तो जब कोई व्यक्ति ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग करने की सोचता है तो उसे ब्लॉग बनाने का एक जगह चाहिए ठीक उसी प्रकार जैसे कोई मकान बनाने के लिए जमीन की जरूरत होती है यह जगह ही ब्लॉगिंग प्लेटफार्म कहलाता है जहाँ से आप ब्लॉगिंग का कार्य शुरू करते है।
ब्लॉगिंग प्लेटफार्म वह जगह होती है जो आपको ब्लॉग बनाने की पूरी सुविधा देता है और ब्लॉग बन जाने के बाद उसे Run करने ब्लॉगिंग का कोई भी कार्य में आपकी मदद करता है जिसके जरिए आप उस ब्लॉग को पूरी तरह मैनेज कर पाते है लेकिन ब्लॉगिंग प्लेटफार्म में भी आज के समय में बहुत से Blogging Platform है जहाँ आप खुद डिसाइट करते है कि आप अपना ब्लॉग बनाने के लिए कौन से प्लेटफार्म का Use करेंगे।
क्योकि इन Blogging Platform में भी कुछ अच्छे प्लेटफार्म होते है जो आपको ब्लॉगिंग करने के ज्यादा अच्छी सुविधा देते है और कुछ खराब प्लेटफार्म भी होते है जो आपको अच्छी सुविधा नही देते है।
Top 10 Best Blogging Platform in Hindi
दोस्तो इंटरनेट पर जितने भी ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है वो एक से बढ़कर एक है इसलिए कोई भी यह नही कह सकता है कि यह ब्लॉगिंग प्लेटफार्म अच्छा है और यह दूसरा खराब है क्योकि इन ब्लॉगिंग प्लेटफार्म को बनाने के पिछे अलग – अलग सोच है और अलग – अलग कार्य करने की क्षमता भी।
यहाँ हर व्यक्ति को क्या कार्य करना है कैसा ब्लॉग बनाना है उसके लिए सुटेबल क्या है वह खुद डिसाइट करता है और उसके हिसाब से अपना ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुनकर वहाँ ब्लॉग बनाता है और उस पर कार्य करता है।
इसलिए हम यहाँ Best Blogging Platform की लिस्ट देने के साथ इन सभी प्लेटफार्म की अच्छाई और बुराई दोनो के बारे में जानेगे और हम ये भी जानेंगे कि कौन सा प्लेटफार्म किस कार्य के लिए ज्यादा बेस्ट है तो आइए इन सभी के बारे में बिस्तार से जानते है।
1. Blogger
Blogger.com गूगल का बनाया एक अनोखा ऐसा ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है जहाँ आप बिना एक रूपये खर्च किये फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते है जहाँ आपको ना Domain खरीदने की जरूरत है और ना ही Hosting खरीदने की जरूरत है क्योकि यहाँ पर आपको फ्री Sub-Domain के साथ फ्री Hosting सेवा भी मिलती है।
मतलब कि यह टोटली फ्री है जहाँ से दुनियां का कोई भी व्यक्ति Blogger पर फ्री ब्लॉग बना सकता है जिसके लिए किसी चीज जरूरत नही है बस आपको Blogger.com की वेबसाइट पर जाना है वहाँ अपने Gmail Id से लॉगइन करना है और अपने का कोई नाम और URL देना है आपका ब्लॉग बन जायेगा।
यहाँ आपको ब्लॉग बनाने और उसे मैनेज करने के लिए सारी सुविधाए मिलती है जहाँ कुछ फ्री Theme से अपने ब्लॉग को अच्छी डिजाइन कर सकते है और अपनी जानकारी शेयर करने के साथ ही ब्लॉग को Google Adsense और दूसरे तरीके से मोनेटाइज करके Blog से पैसे कमाने की भी सुविधाए मिलती है।
लेकिन इस प्लेटफार्म में कुछ कमियां भी है जैसे कि यहाँ से आपको सब डोमेन मिलता है मेन डोमेन नही, ब्लॉग डिजाइन करने के भी ज्यादा विकल्प नही है बस कुछ फ्री Theme है, अपने ही ब्लॉग पर पूरा कट्रोल नही होता है यहाँ गूगल का कंट्रोल है और ब्लॉगिंग करने के भी बहुत ज्यादा अच्छे विकल्प नही है क्योकि यहाँ कुछ भी करने के लिए Coding की जरूरत होती है।
लेकिन यह बात भी सत्य है कि अगर आप फ्री में ब्लॉगिंग करने का कोई अच्छा प्लेटफार्म खोज रहे तो Blogger से बेहतर आपको दूसरा प्लेटफार्म नही मिलेगा यहाँ Blogger की तरफ से आपको फ्री सब डोमेन दिया जाता लेकिन आप चाहे तो यहाँ कोई मेन डोमेन (Custom Domain) खरीद कर भी Add कर सकते है।
तो अगर आप सोच रहे है कि फ्री में ब्लॉग किस प्लेटफार्म पर बनाये तो Blogger आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है हालाकि यह ब्लॉगिंग करने की सुविधा अनुसार बहुत अच्छा नही है लेकिन फ्री में इससे बेहतर दूसरा कोई प्लेटफार्म भी नही है इसलिए फ्री ब्लॉग बनाने वालो को मजबूरन यही प्लेटफार्म चुनना ही पढ़ेगा।
2. WordPress
Best Blogging Platform की लिस्ट में पहला नाम आता है WordPress का क्योकि यहाँ Free और Paid दोनो तरह की सुविधा मिलती है जहाँ Paid एक एडवांस लेवल है तो Free को आप दूसरा Blogger मान लिजिए।
वैसे WordPress को Blogging Platform नही है बल्कि यह Open Source Software है जो आपको इंटरने पर ब्लॉग/वेबसाइट बनाने के साथ और भी कई तरह की सुविधा देता है जिसके बारे में हमने यहाँ वर्डप्रेस क्या है इसे कैसे उपयोग करे में विस्तार से बताया।
WordPress इंटरनेट पर मौजूद सभी Bloggers की जान है क्योकि इसके बिना बहुत से ब्लॉगर Blogging में कभी सफल ही नही हो पाते है क्योकि WordPress पर ब्लॉग बनाना बहुत Easy है और यह Bloggers के काम को इतना आसान कर दिया है कि घण्टो का कार्य वह कुछ मिनट में कर लेते है।
सबसे पहले हम WordPress के Paid प्लॉन अर्थात WordPress.org की बात करते है जो टोटली Paid है यहाँ कुछ भी करने के लिए आपको पैसे देने होते है लेकिन उससे कही ज्यादा आपको यहाँ Blogging में सुविधा भी मिलती है।
WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको Web Hosting और Domain Name खरीदने की जरूरत होती है जहाँ कम से 2500 – 3000 रूपये का खर्च है तभी आप WordPress पर ब्लॉग बना सकते है लेकिन इसके फायदे भी अनेक है।
यहाँ ब्लॉग बनाना बहुत Easy है, ब्लॉग को डिजाइन करने के लिए पर्याप्त 1500 से ज्यादा फ्री Theme और प्लगिंन उपलब्ध है यहाँ प्लगिंन और एलिमेंटर की मदद से आप कुछ ही समय में अपने ब्लॉग को एक प्रोफेशनल डिजाइन दे सकते है।
और सबसे खास बात इस ब्लॉग पर आपका पूरा कंट्रोल होता है, मालिकाना हक होता है, यह आपकी संपत्ति होती है यहाँ ब्लॉगिंग करने के पर्याप्त विकल्प उपलब्ध है चाहे वह ब्लॉग पोस्ट लिखने की बात हो, Blog SEO की बात हो सभी के लिए ऐसी – ऐसी प्लगिन उपलब्ध है जो आपका घण्टो का कार्य मिनटो में कर देगा।
और यही कारण है कि सबसे ज्यादा लोग WordPress पर ब्लॉग बनाना पसंद करते है आज के समय में इंटरनेट पर जितने ब्लॉग/वेबसाइट मौजूद है उनमें से 30% से ज्यादा WordPress पर बनाई गयी है इसीलिए मेरी राय हमेशा यही रहती है कि अगर आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की सोचते है तो आपको अपना ब्लॉग इसी प्लेटफार्म पर बनाना चाहिए।
वैसे तो WordPress का Free प्लॉन WordPress.com भी है जो आपको पूरी तरह फ्री ब्लॉग बनाने की सुविधा देता है लेकिन WordPress Par Free Blog बनाकर आप उतनी सुविधा नही प्राप्त कर सकते है जो इसके Paid प्लॉन में मिल रहा है जो आज के समय में ब्लॉगिग के लिए बिल्कुल जरूरी है।
मै तो यह समझता हूँ WordPress का फ्री प्लॉन Blogger के जितना भी सुविधा नही देगा हाँ अगर आप सिर्फ ब्लॉगिंग सीखने के लिए ब्लॉग बना रहे है यहाँ मनोरंजन के लिए ब्लॉग बना रहे है तो आप WordPress.com का उपयोग करके ब्लॉग बना सकते है।
लेकिन अगर आप Blogging को लेकर सीरियस है और ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की सोचते है तो आपको WordPress.org के साथ ब्लॉग बनाना चाहिए जो Paid है जहाँ Domain, Hosting खरीदकर ब्लॉग बनाया जाता है।
या अगर आपके पास पैसे नही है तो Blogger पर अपना ब्लॉग बनाइए जो Wordoress के फ्री ब्लॉग से बेहतर रहेगा यहाँ मैने WordPress Vs Blogger का कंपेरिजन किया है जिसे पढ़कर आप और क्लियर हो सकते है कि आपको ब्लॉग किस प्लेटफार्म पर बनाना चाहिए तो इसके लिए यह पोस्ट जरूर पढे़।
3. Wix
Wix भी एक अच्छा प्लेटफार्म है वैसे तो यह कोई ब्लॉगिंग प्लेटफार्म नही है बल्कि यह एक Cloud Based Website Bulder है जिसकी मदद से आप अपने बिजनेस या किसी दूसरे कार्य के लिए Wix पर अपना Blog/Website बना सकते है।
यहाँ भी आपको फ्री प्लॉन और पैड प्लॉन दोनो मिल जायेगा लेकिन इसका पैड प्लॉन भी WordPress की सुविधा नही देता है तो यहाँ पैसे लगाकर ब्लॉग बनाने का कोई मतलब भी नही बनता है और फ्री प्लॉन में यहाँ Ads दिखाई जाती है।
यहाँ मिलने वाली अगर सुविधा की बात की जाय तो यहाँ ब्लॉग बनाने के लिए Coding की जरूरत नही है, कस्टम डोमेन Add करने का ऑप्शन मिलता है, टेम्पलेट सेलेक्शन का मौका एक बार मिलता है, यहाँ कोई प्लगिन नही है और आपके ब्लॉग में SEO की समस्या भी रहती है।
इन सारे कारणो की वजह से यहाँ पैसे कमाने वाला ब्लॉग बनाना उचित नही है लेकिन अगर आप ब्लॉगिंग सीखने या Wix के बारे में ज्यादा जानने को इच्छूक है यहाँ ब्लॉग बना सकते है।
4. Weebly
इंटरनेट पर उपलब्ध Weebly भी एक तरह का अच्छा Blogging प्लेटफार्म है जो आपको सभी तरह के ब्लॉग और वेबसाइट बनाने की सुविधा देता है यहाँ भी फ्री और पैड दोनो तरह के प्लॉन है जिसके जरिए आप किसी तरह की वेबसाइट बना सकते है।
यह Weebly एक काफी पापुलर प्लेटफार्म है जहाँ से लगभग आज तक 50 मिलियन से ज्यादा वेबसाइट बनाई जा चुकी है जोकि यह पूरी तरह मोबाइल फ्रेडली प्लेटफार्म है जहाँ आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट मोबाइल से बना सकते है।
यहाँ ब्लॉग बनाने पर भी आपको एक सब डोमेन मिलता है लेकिन कस्टम डोमेन जोड़ने का ऑप्शन होता है यहाँ ब्लॉग/वेबसाइट बनाने की सुविधाए अच्छी है जहाँ आप बस ड्रैग/ड्रॉप फिल्टर की मदद से अपना प्रोफेशनल वेबसाइट आसानी से बना सकते है।
इन्ही सभी खुबियो की वजह से Weebly Best Blogging Platform में अपना जगह बनाया हुआ है लेकिन फिर ब्लॉगिंग करने के हिसाब यह काफी पीछे है क्योकि ब्लॉगिंग में जो सुविधाए चाहिए वो अभी भी Weebly के पास पर्याप्त नही है।
अगर इसके फीचर की बात की जाय तो इसमें वेबसाइट बनाने के बहुत सारे टूल उपलब्ध है, बेहतरीन कस्टोमाज Theme उपलब्ध है कस्टमर सपोर्ट भी अच्छा है, यहाँ लिमिटेड स्टोरेज मिलता है और फ्री प्लॉन में Ads दिखाता है।
वैसे यह वेबसाइट बनाने के लिए काफी बेहतर है जो Blogger में वेबसाइट बनाने का ऑप्शन ही नही है तो फ्री में वेबसाइट बनाने की सोच रहे है तो इसका Use कर सकते है।
5. Wealthyaffiliate
अगर आप फ्री में WordPress.org जैसा ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको Wealthyaffiliate पर जाना चाहिए यहाँ से आप ना सिर्फ WordPress Paid जैसा ब्लॉग बना सकते है बल्कि Generatepress जैसा थीम फ्री में पा सकते है मतलब एक तरह से पूरा WordPress जैसे ब्लॉग और WordPress जैसे बहुत से फीचर का भी Use करते है।
यहाँ आपको पूरा WordPress की तरह डैशबोर्ड मिलता है जहाँ से आप अपने ब्लॉग को पूरी मैनेज करते है यहाँ भी फ्री और पैड प्लॉन है जैसा कि इसके नाम Wealthyaffiliate से ही आपको समझ आता है कि यह एक तरह का Affiliate Blog है जहाँ आप Affiliate Marketing के जरिए पैसे कमाते है।
यहाँ पर ब्लॉग बनाना काफी Easy है बस आपको ब्लॉग नाम और ब्लॉग URL देना है आपका WordPress जैसा ब्लॉग बन जायेगा जिसमें आपको एक सब डोमेन भी फ्री में मिलेगा और यहाँ कोई होस्टिंग खरीदने की भी जरूरत नही है क्योकि यहाँ फ्री का होस्टिंग भी मिलता है जो इंटरनेट का कितना भी ट्रॉफिक समाल सकती है।
यहाँ पर भी कस्टम डोमेन Add करने का ऑप्शन है और कस्टोमाइज करने के विकल्प भी लेकिन इसका मतलब ये नही है कि आप यहाँ WordPress वाला ब्लॉग ही बना लेगे लेकिन बहुत हद तक उसके जैसा बना सकते है यहाँ कोई प्लगिंन Use नही कर सकते है कुछ प्लगिन आपको मिलेगा उसी से काम चलाना होगा यहाँ प्लॉगिन Unstall करने का ऑप्शन है लेकिन install का ऑप्शन नही है वैसे इस ब्लॉग का Use सिर्फ वो लोग करते है जो Wealthyaffiliate से अफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाना चाहते है।
6. Medium
Medium भी एक अच्छा ब्लॉगिंग प्लेफार्म है लेकिन उन लोगो के लिए जो अपनी स्टोरी को कॉनटेंट राईटिंग के माध्यम से दुनिया के लोगो तक पहुँचाना चाहते है तो यह प्लेटफार्म आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है।
इस Medium की खसियत है कि या आपके कॉनटेंट को गूगल में काफी तेजी रैंक करा देता है और इसका User इंटरफेस काफी बेहतर है लेकिन अगर आप यहाँ ब्लॉगिंग करके पैसे कमाने की सोचते है तब यह प्लेटफार्म आपके किसी काम का नही है क्योकि यहाँ पर बनाये गये ब्लॉग को आप कभी मोनेटाइज ही नही कर सकते है खास करके किसी Ads नेटवर्क से।
इस प्लेफार्म का Use ज्यादातर ब्लॉगर करते लेकिन सिर्फ अपने ब्लॉग पर ट्रॉफिक लाने के लिए यहाँ से Backlink बनाते है यह Writting और Publishing के लिए बेस्ट प्लेटफार्म है, यह पूरी तरह से फ्री भी है, यहाँ अपने ब्लॉग पूरा कंट्रोल नही होगा और अधिक फीचर के लिए सदस्यता लेनी होगी।
किसी ब्लॉगर का सपना होता है कि वह अपना खुद का ब्लॉग बनाये उसपर मेहनत से कार्य करे अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करे और उससे पैसे कमाए और इसी कसौटी पर ये प्लेटफार्म आपके लिए बेहतर नही है।
7. Constant Contact
Constant Contact एक काफी अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है जो आपको ब्लॉग बनाने के साथ Online Store या Business Website बनाने की सुविधा देता है क्योकि यह ब्लॉगिंग प्लेटफार्म कम बल्कि यह एक Artificial intelligence powered website Builder है।
इसका भी फ्री और पैड प्लॉन है जहाँ यह फ्री में आपको ब्लॉग बनाने के सा वेबसाइट बनाने की सुविधा देता है यहाँ आप ब्लॉग बनाते है तो आपको हजारो Theme मिल जाती है और यहाँ Drag और Drop करके आसानी से वेबसाइट बना सकते है।
अगर इसके फीचर की बात की जाय तो यहाँ पर कोई प्लगिन नही मिलेगी, वेबसाइट में लिमिटेड सोर्स मिलते है, यहाँ बने वेबसाइट ब्लॉग को आप दूसरे प्लेटफार्म पर Move नही कर पायेगे इसका पैड प्लॉन कुछ बेहतर हो सकता है जहाँ आपको SSL भी मिलता है और यह फास्ट होने के साथ आसान भी है।
8. Tumblr
Tumblr को बहुत से लोग ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के रूप में जानते है लेकिय यह कोई ब्लॉगिंग प्लेटफार्म नही है बल्कि यह एक तरह का सोशल मीडिया साइट ही है जहाँ आप कुछ कॉनटेंट डालकर अपने फॉलोवर बना सकते है और इन फॉलोवर के जरिए कुछ पैसे कमाने की सोच सकते है क्योकि इसे मोनेटाइज करने का कोई बिकल्प नही है।
मै तो इसे कोई ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ही नही मानता है क्योकि इसके फीचर ब्लॉग की तरह ना होकर एक सोशल मीडिया की तरह है या फिर आप इसे एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म मान लिजिए जो आपको काफी लिमिटेड सोर्स देता है।
अगर इसके फीचर की बात की जाय तो Tumblr.com के सब डोमेन पर एक ब्लॉग बनाने की सुविधा देता है जिसमें कस्टम डोमेन Add करने का कोई बिकल्प नही है, हजारो Theme मिल सकती है लेकिन उसमें फीचर नही, इसे Use करना आसान हो सकता है लेकिन इस प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर Move करना नही।
Blog Kis Platform Par Banaye
अगर आप मेरी राय जानना चाहते है कि मै ब्लॉग बनाने के लिए किस प्लेटफार्म का सुझाव देता हूँ तो मैं हमेशा एक ही चीज कहता हूँ कि आप अपना ब्लॉग WordPress पर Hosting और Domain खरीदकर बनाये क्योकि यही वो प्लेफार्म है जो आपके ब्लॉगिंग करने में सबसे ज्यादा सुविधा मिलती है।
बहुत से लोगो को लगता है कि मैं होस्टिंग सेल करवाने के लिए ऐसा कहता हूँ लेकिन ऐसा नही है क्योकि मेरा यह ब्लॉग खुद एक साल से WordPress पर और मैं बेहतर समझ चुका हूँ कि WordPress क्यो बेहतर है मैने भी अपना ब्लॉगिंग ब्लॉगर पर ही शुरू किया वहाँ की समस्या भी जानता हूँ।
लेकिन इसका मतलब ये भी नही कि Blogger बेकार है फ्री के हिसाब से उससे बेहतर दूसरा कोई प्लेटफार्म नही है लेकिन आज के जमाने में अगर आप ब्लॉगिंग में सक्सेज होने की सोच रहे है तो आपको WordPress पर आना ही होगा।
बहुत लोग Hosting और Domain के खर्च से डरते है लेकिन होस्टिंग में रोज आपका कितना पैसा जाता है मुश्किल से 10 रूपये भी नही और उससे ज्यादा लोग पान – सिगरेट में खर्च कर देते है बाकी आपकी मर्जी आप जहाँ चाहे वहाँ अपना ब्लॉग बनाने के लिए स्वतंत्र है।
लेकिन अगर आप में से किसी को मेरी बात समझ आई हो और वह अब Hosting और Domain खरीदकर अपना ब्लॉग WordPress पर बनाना चाहते तो उसके लिए एक अच्छी होस्टिंग का सुझाव देता हूँ वो है Hostinger
- होस्टिंगर से Hosting खरीदने के लिए आप इस लिंक पर कि्लक करके Hostinger की Hosting खरीद सकते है।
- लेकिन अगर आपको होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदने का तरीका जानना है तो यह पोस्ट Hostinger से Hosting कैसे खरीदे पढ़ सकते है।
- और अगर आपको WordPress Blog बनाने का तरीका जानना है तो इसके लिए यह पोस्ट WordPress Blog Kaise Banaye पढ़ सकते है।
FAQs –
ब्लॉगिंग के लिए किस प्लेटफॉर्म का उपयोग करें?
Blogger या WordPress का उपयोग कर सकते है क्योकि यही ज्यादा बेस्ट है
क्या ब्लॉगर ब्लॉगिंग के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म है?
जी हाँ अगर आप फ्री में ब्लॉगिंग करना चाहते है तो इसके लिए ब्लॉगर बेस्ट है
वर्डप्रेस सबसे अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म क्यों है?
क्योकि WordPress में ब्लॉगिंग करने की सारी सुविधा मिलती है जिससे ब्लॉगिंग करना काफी आसान हो जाता है
निष्कर्ष – Best Blogging Platform in Hindi
तो दोस्तो यह थी कुछ जानकारी ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के बारे में जहाँ आपने जाना कुछ अच्छे Blogging Platform के बारे में जिसमें हमने पाँच ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के बारे में विस्तार से बताया है जिससे आप बेहतर समझ गये होगे कि अपना ब्लॉग किस प्लेटफार्म पर बनाए।
आशा करता हूँ ये जानकारी आपके लिए लाभ दायक रही होगी जो आपको पसंद आयी होगी जिसकी मदद से आप Top 10 Best Blogging Platform in Hindi में से अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुनकर अपना ब्लॉग बना सकते है और अपनी समस्या Blog Kis Platform Par Banaye से हमेशा के लिए मुक्ती पा सकते है।
ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp, Linkedin और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे और कोई समस्या या सुझाव हो तो आप कमेंट में लिख सकते है आपको पूरी सहायता मिलेगी।