fbpx

Written by 00:44 Trending

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए 2024 – BloggingA2Z

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए 2024 – BloggingA2Z

आज की पोस्ट में हम Mobile Se Blog Kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए? के तरीके जानेंगे, पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था कि आपको WordPress पर ही ब्लॉग क्यो बनाना चाहिए अगर आपने वो पोस्ट नही पढ़ा है तो सबसे पहले उसको पढ़िए जिसमें मैने मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करे की जर्नी शेयर किया है कि कैसे मैने Blogger पर ब्लॉग बना कर अपना समय बरबाद किया है।

बहुत लोगो ने उस पोस्ट को पढ़ कर कमेंट किया WordPress पर क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं? तो इसका आसान सा जवाब है बिल्कुल कर सकते हैं 100% कर सकते है जिसका प्रूफ मेरा ये ब्लॉग जिसको मैने एक साधारण से Android Mobile “Itel A41 Plus” से बनाया है जिस मोबाइल कीमत जनवरी 2021 में 6000 रूपये थी।

manojkideas.com और इस ब्लॉग को जिसपर आप पोस्ट पढ़ रहे है इन दोनो को मैने मोबाइल से WordPress पर कैसे सेटअप किया वही तरीका मैं आपको इस पोस्ट से बताउंगा कि कैसे मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये और और पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी दूँगा तो चलिए जानते है।

क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं?

सबसे पहले आपके मन से ये संदेह दूर होना चाहिए कि क्या सच में मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते है तो दोस्तो मैं यहाँ मोबाइल को लैपटॉप या कंप्यूटर बनाने की बात नही करूंगा आपको बहुत से ऐसे Video और ब्लॉग पोस्ट मिल जायेंगे जिसमें मोबाइल को लैपटॉप या कंप्यूटर बनाने की बात करते हैं।

मैने भी उन तरीको में से कई तरीके आजमाये है कि कैसे मोबाइल को लैपटॉप या कंप्यूटर बनाया जा सकता है लेकिन सभी तरीके में सिर्फ मेरा मोबाइल फोन हैंग हुआ है खराब हुआ है फिर ऐसे मोबाइल को लैपटॉप या कंप्यूटर बनाने का क्या फायदा।

मै अपनें 6 महीने के ब्लॉगिंग का अनुभव बता रहा हूँ मुझे ब्लॉगर हो या WordPress दोनो में कोई ऐसा काम नही मिला है जो मैं मोबाइल से न कर पाया हूँ चाहे ब्लॉग बनाने की बात हो या ब्लॉग से पैसे कमाने की सब काम मैने मोबाइल से किया।

मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए आपको क्या चाहिए?

एक WordPress को मोबाइल से स्टार्ट करने के लिए आपको मुख्य तीन चीजे चाहिए जिससे बिना आप WordPress पर मोबाइल से ब्लॉग नही बना सकते है या उसे अच्छे से Run नही कर पायेगे।

  • Blogging Topic
  • Domain
  • Hosting
  • Android Mobile

तो सबसे पहले इन तीनो के बारे में कुछ जानकारी हासिल कर लेंते है।

1. Blogging Topic

कोई ब्लॉग शुरू करने से पहले आपको अपने ब्लॉगिंग टॉपिक चयन कर लेना चाहिए क्योकि आप इसके बिना ब्लॉगिंग में सक्सेज नही हो सकते हैं। 

इसलिए आप कोई एक टॉपिक चुन सकते है जैसे – Blogging, make money, tecgnolgy, बायोग्राफी, Banking ऐसी तमाम कटेगरी हैं जिसमें सिर्फ एक टॉपिक पर ब्लॉग बना सकते हो।

इसके लिए आपको ये भी देखना होगा आपकी रूची किस चीज में जैसे किसी को ब्लॉगिंग में रूची है किसी को youtube में, रूचि के साथ आपको कौन से काम ज्यादा बेहतर कर सकते हो किस चीज की आपको ज्यादा जानकारी उस पर ब्लॉग बना सकते हैं।

इसके लिए एक टापिक के कुछ पोस्ट आपके दिमांग में होने चाहिए कि आपको ब्लॉग पर लिखना क्या है जिसके लिए आपको कीवर्ड रिसर्च भी करना होगा कि जो आप पोस्ट लिखेगे उसको कोई Google पर सर्च करता है या नही क्योकि अगर आप ऐसे टॉपिक का चुनाव कर लेंते है जिसको कोई सर्च ही नही करता तो आपका टाइम बेस्ट होने वाला है।

किसी ब्लॉग के लिए टॉपिक बहुत महत्वपूर्ण होते है और यही डिसाइड करते हैं कि आप ब्लॉगिग में सक्सेज होगे या नही।

2. Domain Name

Domain आपके ब्लॉग की पहचान होती है जैसे मेरा ब्लॉग manojkideas.com जब आप किसी अपने ब्लॉग के बारे में बताते है तो उसको अपना Domain Name देंते हैं कि मेरा यह ब्लॉग है जिससे कोई भी आपके ब्लॉग पूरी हिस्ट्री जान सकता है।

लेकिन यह Domain फ्री में नही मिलते है इसके लिए आपको पैसे देने होते हैं आप किसी भी डोमेन रजिस्टार से 400 से 600 रूपये में एक साल के लिए आसानी से Domain Buy कर सकते है एक साल बाद आपको फिर से रिनवल कराना होगा मतलब फिर 400 से 600 रूपये देने होगें।

3. Web Hosting

वर्डप्रेस पर मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए आपको ऐसी होस्टिंग चाहिए जिसका इंटरफेस बिल्कुल Easy हो आर आपके लिए ज्यादा महंगा न हो और अच्छा भी हो लेकिन उससे पहले होस्टिंग के बारे में जान लेंते है।

किसी Blog को इंटरनेट पर दिखाने के एक होस्टिंग की जरूरत होती है इसको आप इस तरह भी समझ सकते है मान लिजिए आप किसी घर में रहते है घर में बहुत सारी सामान होती है जो मरजी आप खाते है जो मरजी आप घर मे रखते है और उसका उपयोग करते है जिस तरह आपके लिए घर काम करता है वैसे ही होस्टिंग डोमेन के लिए काम करती है यू समझ लिजिए डोमेन का घर है होस्टिंग।

जब आप WordPress ब्लॉग बनाते हैं तो उसमें Video, Image, Content Upload करते है जिसको रखने के लिए एक जगह चाहिए होस्टिंग, ताकि दुनियाँ में जब भी कोई आपको ब्लॉग को Access करें तो ये चीजे उसे दिखाई दे।

होस्टिंग भी आपको फ्री में नही मिलती है इसके लिए आपको पैसे देने होते हैं होस्टिंग में बहुत धोखेबाजी भी होती है बहुत सी कंपनियां शायद आपको होस्टिंग फ्री में भी दे सकती है लेकिन इन होस्टिंग का 1% भी विश्वाश नही किया जा सकता है आप हमेंशा पापुलर और भरोसे मंद होस्टिंग कंपनी से ही अपनी होस्टिंग खरीदे जैसे में कुछ नाम हैं

एक नये ब्लॉगर के लिए Hostinger की होस्टिंग सबसे बेस्ट मानी जाती है इससे भी अच्छी होस्टिंग है Greengeek और A2 Hosting लेकिन ये दोनो आपको Hostinger से दो गुना महंगी पढ़ेगी और इतनी महंगी होस्टिंग का आपके लिए कोई काम भी नही है।

अब आपकी मर्जी है तीनो में से कौन लेना है अगर आप होस्टिंगर के साथ प्रीमीयम प्लॉन लेते है तो इस होस्टिंग में आपको 100 बेवसाइट होस्ट करने, फ्री SSL पाने, फ्री डोमेन पाने के साथ बहुत कुछ फ्री में मिल जायेगा जिसकी कीमत एक साल के लिए 3300 सौ रूपये दो साल के लिए 5000 के आस पास औप तीन साल के लिए 7000 के आसपास है।

अब मैं यहाँ टाइम बेस्ट नही करूंगा की होस्टिंग और डोमेन कैसे खरीदते है अगर आपको ये जानना है तो इसके लिए आप यह पोस्ट पढ़ सकते है।

Hostinger Se Hosting Kaise Kharide?

WordPress Par Mobile Se Blog Kaise Banaye

अगर आपने होस्टिंगर की प्रीमीयम होस्टिंग खरीदा है तो उसमें आपको डोमेन मिला होगा जो आसानी से एक दूसरे से कनेंक्ट हो जायेगा जिसमें आपको कुछ भी करने की जरूत नही है।

लेकिन अगर आपने होस्टिंग दूसरी कंपनी से और डोमेन दूसरी कंपनी से लिया है तो आपको दोनो को कनेक्ट करना होगा।

जिसका आसान सा तरीका है होस्टिंग में दो नेमसर्वर मिलते है जिसको डोेमेंन के नेमसर्वर से चेंज कर देना है।

जिसके लिए आप होस्टिंग में लॉगइन करेंगे और डिटेल्स सेक्शन के अंदर जायेंगे जहाँ आपको नेमसर्वर मिल जायेगा जिसको कापी करना है और फिर डोमेन में लॉगइन करना है और नेमसर्वर के सेक्शन में जाना है जहाँ आपको डोमेन के डिफाल्ट नेमसर्वर दिखाई देंगे जिसको डिलिट करके आपको होस्टिंग वाला नेमसर्वर पेस्ट करके सेव कर देना है।

फिर कुछ ही मिनटो में आपकी होस्टिंग डोमेन से कनेक्ट हो जायेगी या फिर कनेक्ट होने में अधिक से अधिक 24 Hours लग सकते है।

इस तरह आपका डोमेन का काम खत्म होता है अब काम है होस्टिंग में जो कि WordPress Install करने का है तो आइए देखते है WordPress Install कैसे करते हैं।

WordPress Install कैसे करें?

WordPress Install करना एक सिम्पल सा प्रोसेस है लेकिन इसको आपको थोड़ा समझना पड़ेगा तभी आप WordPress par Mobile se Blog kaise banaye step by step का ये प्रोसेस आसानी से मोबाइल से कर पायेंगे।

जैसे मैं यहा होस्टिंगर की होस्टिंग उपयोग करूंगा WordPress Install करने के लिए अगर दूसरी होस्टिंग उपयोग कर रहे हैं तो तरीका तो सेम होगा  लेकिन ऑप्शन कम – ज्यादा या इधर – उधर हो सकते है जिसमें आपको कंफ्यूज नही होना है।

अब आप अपने होस्टिंग के डैशबोर्ड में लॉगइन करें और auto instaler पर कि्लक करे।

अब आपको यहाँ कई ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको सिर्फ WordPress पर कि्लक करना है दूसरे किसी ऑप्शन पर नही।

जैसे ही आप इस ऑप्शन पर कि्लक करेंगे अगले पेज पर आपको कुछ डिटेल्स भरना होगा

जैसे ब्लॉग नाम, पासवर्ड और आपना डाटावेस बनाना होगा  फिर आपको Install पर कि्लक करना है इतना करते ही कुछ ही सेकेंड में आपका WordPress Install हो जायेगा।

अब आपका ब्लॉग बन चुका है जिसको देख सकते है।

लेकिन अपने WordPress में लॉगइन करने के लिए आपको अपने डोमेन के साथ wp-admin सर्च करना होगा जैसे -blogkaisebanaye.in/wp-admin इतना सर्च करते ही आप अपने WordPress के लॉगइन पेज पर पहुच जायेंगे फिर अपना Username और Password देकर लॉगइन कर सकते हैं।

तो इस तरह आप अपने WordPress के डैशबोर्ड में पहुच जायेगे जहाँ आप अपने पूरे ब्लॉग को मैनेज कर सकते है इस तरह आपका ब्लॉग बनकर कम्पलीट होता है अब बात आती है ब्लॉग कस्टोमाइजेशन की, जिसमे सबसे पहले आपको एक Theme लगाना है

मतलब यहाँ मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करे का प्रोसेस शुरू होता है लेकिन उससे पहले हम Blogger.com पर मोबाइल से फ्री ब्लॉग बनाने का तरीका जानते है फिर हम ब्लॉग को मोबाइल से मैनेज करने के बारे में जानेंगे

Blogger Par Mobile Se Blog Kaise Banaye

Blogger.com पर मोबाइल से फ्री ब्लॉग बनाना बहुत ही Easy है जिसके लिए किसी होस्टिंग या डोमेन की भी जरूर नही है जिसके लिए आपको Blogger.com की वेबसाइट पर जाकर Gmail Id से लॉगइन करना होगा और अपना ब्लॉग एकाउंट बनाना होगा जिसका तरीका इस प्रकार है

1. ब्लॉगर ऐप या वेबसाइट ओपन करे

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने किसी ब्राउजर में www.Blogger.com सर्च करना और Blogger.com की वेबसाइट पर जाना है जहाँ ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने का कुछ इस तरह ऑप्शन दिखाई देता है

फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

2. ब्लॉगर पर लॉगइन करे

अब यहाँ पर आपको ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले अपने Gmail Account से Sign Up करना होगा और अपनी प्रोफाइल बनानी होगी जिसके लिए “Sign In” के ऑप्शन पर कि्लक करे

फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

अब आपको Blogger.com Sign Up करने का ऑप्शन मिलेगा जहाँ से आप अपनी Gmail Id देकर Sign in कर सकते है इसके बाद आप Blogger.com पर लॉगइन हो सकते है

3. Create Your Blog पर कि्लक करे

जब आप ब्लॉगर डॉट कॉम पर लॉगइन हे जाते है यहाँ पर आपको Create Your Blog (अपना ब्लॉग बनाएं) का ऑप्शन दिखाई देगा जैसा चित्र में दिखाया गया है इसी “Create Your Blog” के ऑप्शन पर कि्लक करें।

फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

4. अपने ब्लॉग का नाम डाले

अब अगले स्टेप में आपको अपने ब्लॉग का Title नाम देना है आप जो भी अपने ब्लॉग का नाम रखना चाहते है वो लिख सकते है जैसे मैने लिखा “Blog Kaise Banaye” आप जो चाहे दे सकते हैं।

फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

5. अपने ब्लॉग का URL नाम डाले

अब आपको अपने ब्लॉग का Address नाम लिखना है यही Address आपके ब्लॉग का Url रहेगा मैं अपने ब्लॉग का Title ही दूँगा जैसे blogkaisebanaye, इसी तरह आपको भी कोई URL नाम देना होगा

फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

और इस URL की उपलब्धता देखना होगा यह उपलब्ध होगा तो  This Blog address is available लिखा आ जायेगा और उपलब्ध नही हुआ तो Sorry, This Blog Address is Not Available लिख आयेगा तब आपको URL नाम चेंज करना होगा, तो कोई उपल्ब्ध URL खोजे और अपने ब्लॉग का अच्छा URL बनाये, जो कुछ इस का बन जायेगा blogkaisebanaye.blogspot.com

6. अपना नाम ब्लॉग आर्थर डाले

इसी तरह अगले पेज पर आपको अपना नाम देना है यह ब्लॉग के ऑर्थर का नाम होता है जो सभी पोस्ट में यह नाम दिखाई देता है तो आप जो नाम यहां देना चाहते है वह नाम यहाँ डाले और “Finish” पर कि्लक करे।

फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

7. बस आपका ब्लॉग बन चुका है

इतना करते ही आपका Free Blog बनकर तैयार हो जायेगा जहाँ आपको प्लॉस का आइकन दिखाई देगा और ऊपर मेनु जहाँ “View Blog” पर कि्लक करके अपने ब्लॉग को देख सकते है अब आपको इसे कस्टोमाइज करके और सुन्दर बनाना होगा फिर आप पोस्ट लिखकर पब्लिश कर सकते है।

Mobile Se Blogging Kaise Kare

यहाँ तक आप Blogger.com और WordPress.org पर मोबाइल ब्लॉग कैसे बनाए के तरीके समझ चुके है तो चलिए अब हम मोबाइल से ब्लॉगिंग करने का तरीका जानते है जो इस प्रकार है

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में प्लेस्टोर ओपन करके Blogger App को डॉउनलोड करे
  • फिर Google की Gmail Id से Blogger App को लॉगइन कीजिए
  • अब अपना ब्लॉग बनाएं (Create a Blog) पर कि्लक करे
  • अब अपने ब्लॉग का नाम, URL Name, अपना नाम डाले और थीम सेलेक्ट करें तो आप ब्लॉग बन जायेगा
  • फिर ब्लॉग को अच्छे से डिजाइन करके पोस्ट लिखना शुरू कर सकते है

इस तरह आपका मोबाइल से ब्लॉगिंग शुरू हो जाती है चलिए अब इसके बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते है

1. New Blog पर Theme कैसे लगाये?

WordPress Blog पर Theme लगाना Blogger से भी कही आसान है लेकिन आपको पहले समझना होगा कि आपके ब्लॉग के लिए कौन सी Theme बेस्ट रहेगी।

Theme होती क्या है – एक ब्लॉग का डिजाइन होता है जो जावा स्कृप्ट और jss कोड के जरिए बनाए जाते है और ये जावा स्कृप्ट और jss कोड ब्लॉग स्पीड के लिए बहुत नुकसान देय होते है।

तो आपको ऐसे Theme का उपयोग करना है जिसमें कम से कम जावा स्कृप्ट और jss कोड हो तो ये पता कैसे चलेगा – जिसमें ज्यादा डिजाइन होगी उसमें जावा स्कृप्ट और jss कोड भी ज्यादा होगा।

अब बेस्ट Theme कौन सी है – इसमें नाम आता है Astra और Generatepress, ये Theme क्यो बेस्ट है – क्योकि इनकी साइज बहुत कम होती है यह एक लाइटवेट Theme है जो बहुत Fast लोड होती है।

फाइनली हम Generatepress को अपने ब्लॉग पर लगायेंगे लेकिन यह Theme तो प्रीमीयम है इसके पैसे लगते है – तो इसको फ्री में भी Use कर सकते है जिसमें बस प्रीमीयम फीचर नही मिलेगा लेकिन हमें प्रीमीयम फीचर चाहिए – वो भी फ्री में तो इसके लिए हम Gp प्रीमायम की एक प्लगिंन Install कर लेंगे जो बिल्कुल प्रीमीयम फीचर देगी।

अब इस Theme को Install कैसे करें – तो इसके लिए आप Appearance पर कि्लक करें फिर कुछ ऑप्शन खुलेगा जिसमें आपको Theme पर कि्लक करना है अब ऊपर आपको Add New का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर कि्लक करें अब सर्च बार में अपनी Theme का नाम लिखे Generatepress और सर्च करें आपको Theme दिख जायेगी।

वही पर Install का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर कि्लक करना है कुछ समय में

Theme Install हो जायेगी अब वही पर Activete का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर कि्लक करे इतना करते ही Generatepress Theme आपके ब्लॉग पर लग जायेगी।

अब बात आती है इसको Customize करने की मतलब अपनी सुविधा अनुसार अपने ब्लॉग पर ऑप्शन लगाने की आइए वो भी देखते है।

2. मोबाइल से ब्लॉग डिजाइन कैसे करें?

कस्टोमाइज से पहले इसके फायदे और नुकसान भी जान लिजिए फिर Customize करते है जिससे काम थोड़ा आसान हो जायेगा वैसे ब्लॉग कस्टोमाइजेशनका सबसे कठिन कार्य है।

बहुत से ब्लॉग आपने देखे होगे जो पूरा कलर फूल दिखते है आप भी बना सकते हो लेकिन ये कलर आपकी page Speed को कम कर देते है एक Theme जब बनाई जाती है वो ब्लॉग को ध्यान में रखकर बनाई जाती है आप उसमें जितना छेड़ – छाड़ करेंगे उतना आपको दिक्कत आने वाली है।

इस लिए आप सिर्फ उतना ही Customize करें जितना जरूरत है जैसे मेनूबार लगाना footer बार लगाना, लोगो लगाना मेरे हिसाब से पर्याप्त है बाकी आप चाहे तो जैसा चाहे वैसा अपने ब्लॉग को इस Theme के साथ बना सकते हो।

अब Customizetion करने के लिए सबसे पहसे gp प्रीमीयम प्लगिंग Install करेंगे जो आपको अपने WordPress Library में नही मिलेगा इसे आप Generatepress की वेबसाइट डॉउनलोड करेंगें और अपने WordPress में install करेंगे फिर इसके सारे फीचर activate करेंगे अब Customize करने से पहले ब्लॉग की कटेगरी बनाए पेज बनाए कुछ पोस्ट लिखे फिर कस्टोमाइज करें।

अब Appearance पर कि्लक करे और Customize पर कि्लक करें यहाँ आपको Theme में कुछ भी बदलाव करने के सभी ऑप्शन मिल जायेंगे या जिस ऑप्शन को आपको Customize करना उस ऑप्शन पर कि्लक करके भी आप जो चाहे बदलाव कर सकते है।

यहाँ से हमारा Customize का काम खत्म होता है अब हम बात करेंगे भाई सब कुछ तो हो गया अब ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए तो आइए उसको भी देख लेते है।

3. मोबाइल से ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए

इतना कर लेने से आपका Mobile se Blog kaise banaye का का पूरा हो जाता है लेकिन इस ब्लॉग से अभी आप पैसे नही कमा सकते है तो क्या मैं आपको बेवकुफ बना रहा था अभी तक वो भी 3500 रूपये होस्टिंग में खर्च करवा के।

तो इसका जवाब है नही आप इस ब्लॉग से पैसे कमा पायेंगे लेकिन बहुत काम बाकी है आप पैसे तो तब न कमायेंगे जब आपके ब्लॉग को User पढे़गे अभी तो आपका ब्लॉग सिर्फ बना है वो User तक पहुँचा नही है।

User तक पहुचाने के लिए भी आपको बहुत काम होगा उसके लिए आप मेरी ये पोस्ट पढ़े ब्लॉग Seo क्या है इसको कैसे करना है इतना करने के बाद आप पैसे कमा पायेगे आइए जानते है कैसे

मैं इसके लिए भी ज्यादा टाइम बेस्ट नही करूंगा आसान शब्दो में बता देता हूँ ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको Google Adsense का Approvel लेना होगा जोकि ये भी आसान नही है कैसे आप Approvel पा सकते हो उसके लिए

जब Approvel हो जाये तो Google Adsense की Ads को अपने ब्लॉग में लगाना होगा जिसके बाद आपके पोस्ट पर Ads दिखेंगे जिसके आपको पैसे मिलते है Ads देखने के भी और Ads पर कोई कि्लक करेगा तो भी आपको पैसे मिलेगे।

जितना ज्यादा आपके Ads देखे जायेंगे और जितना कि्लक होगा आप उतना ज्याद पैसे कमा सकते है इसके अलावा भी एक ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिसके बारे में आप यहाँ इस पोस्ट पर ज्यादा जानकारी ले सकते है।

FAQs: Mobile Se Blog Kaise Banaye

जिओ फोन से ब्लॉग कैसे बनाये?

Jio में दो तरह के फोन आते है पहला स्मार्टफोन और दूसरा कीपैड फोन, Jio स्मार्टफोन फोन से आसानी में ब्लॉगिंग की जा सकती है लेकिन कीपैड फोन से संभव नही है

मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए बेस्ट Apps कौन सा है?

इसके लिए आप प्लेस्टोर से Blogger App, WordPress App, Google adsense App, Google analytics App आदि डॉउनलोड कर सकते है जो आपकी मोबाइल से ब्लॉगिंग करने में काफी हेल्प करेगा

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

तो इस तरह आप समझ गये होंगे कि मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाया जाता है जिसमें हमने ब्लॉग बनाने से लेकर उसे डिजाइन करने और मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करे का पूरा तरीका बताया है जितना मैने ब्लॉग बनाने का तरीका बताया है वो सब आप मोबाइल से बहुत आसानी से कर सकते है।

जिसमे मैने मोबाइल से होस्टिंग खरीदने से लेकर Mobile Se Blog Kaise Banaye, ब्लॉग कस्टोमाइज करने और ब्लॉग से पैसे कमाने के सभी तरीके विस्तार बताया है जो मैं अपने ब्लॉग के लिए मोब़ाइल से करता हूँ इसी तरह आप भी अपने मोबाइल से अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

आशा है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ सभी सोशल मीडिया पर शेयर करे अगर कोई समस्या सुझाव हो तो कमेंट में जरूर बताए।

Source link

Visited 1 times, 1 visit(s) today
Close Search Window
Close