WordPress Kya Hai? आप में से बहुत से लोग होगे जो कोई ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने की सोचते होगे लेकिन ब्लॉग बनाने की बात जब आती है सबसे पहले आपके दिमांग में एक ही बात आती है कि ब्लॉग किस प्लेटफार्म पर बनाये बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफार्म कौन – सा है जिसमें एक ही नाम सबसे पहले आता है WordPress पर ब्लॉगिंग शुरू करे।
क्योकि आज के समय WordPress से बेहतर दूसरा कोई प्लेटफार्म नही है जो फ्री होने के साथ Paid भी है इसका फ्री प्लेटफार्म है तो सही लेकिन मेरी समझ से वह किसी काम का नही है क्योकि फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफार्म खोज रहे है तो आपको Blogger पर जाना चाहिए वो ज्यादा बेस्ट रहेगा।
पिछली पोस्ट में हमने आपको Blogger Vs WordPress में बेहतर कौन है इसकी जानकारी दिया था लेकिन आज की पोस्ट WordPress Kya Hai Review in Hindi के बारे में है जहाँ मैं आपको वर्डप्रेस क्या है यह कैसे काम करता है और WordPress कैसे Use करे इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट मिलेगी।
WordPress को बहुत से लोग सिर्फ एक ब्लॉगिंग प्लेफार्म के रूप में जानते है लेकिन वास्तव में WordPress को Blogging Platform नही है क्योकि WordPress तो एक Online, Open Source Website Creation Tool है जो आपको ब्लॉग बनाने के साथ Website बनाने, Online Store बनाने, App बनाने जैसी बहुत सी सुविधा देता है।
यहाँ से आप कोई भी ब्लॉग/वेबसाइट बिना कोडिंग के कुछ ही मिनट में बना सकते है और उसे पूरी तरह मैनेज कर सकते है और WordPress से पैसे कमा सकते है यहाँ पर आपको वो सभी सुविधाए मिलती है जिसकी मदद से आप अपने Blog/Website को बहुत सरलता से मैनेज कर पाते है।
तो अगर आप Intrested है और इस WordPress के बारे में बिस्तार से जानकारी चाहते है तो यह पोस्ट WordPress Review in Hindi आपके लिए लिए है जिसमें वर्डप्रेस क्या है इसे कैसे Use करे की पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है तो आइए सबसे पहले जानते है।
वर्डप्रेस क्या है (What is WordPress in Hindi)
WordPress एक Open Source Software है जो आपको Blog/Website बनाने के साथ कई और चीजे भी बनाने की सुविधा देता है यह एक बहुत ही लोकप्रिय CMS (Content Management System) है जो सभी तरह के कंटेंट को आसानी से मैनेज करता है।
WordPress को 27 मई 2003 में लांच किया था तब से आज तक WordPress का सबसे ज्यादा Use Blog/Website बनाने के लिए किया है इसीलिए ज्यादातर लोग इसे एक ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के रूप में जानते है इसीलिए आज के अधिकतर Blogger इसे एक सबसे अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफार्म मानते है लेकिन वास्तव में यह Blogging प्लेटफार्म नही बल्कि Open Source Software है।
और इसमें कोई दो राय भी नही है कि WordPress दुनियां का सबसे बेस्ट प्लेटफार्म है इसलिए नही कि दुनियां में सबसे ज्यादा Use होता है बल्कि इस लिए भी कि WordPress आपको ऐसी सुविधा देता है जो दुसरा कोई भी प्लेटफार्म नही दे सकता है।
इस WordPress में ही आपको दो तरह के ऑप्शन मिलते है जहाँ एक ऑप्शन फ्री है तो दूसरे को Use करने के लिए पैसे लगते है जिसको WordPress ने दो साइट के रूप में डिवाइट किया है WordPress.com फ्री और WordPress.org Paid जो आप अपने उपयोग अनुसार दोनो का Use कर सकते है।
आज के समय की बात की जाय तो पूरी दुनिया में 30% से ज्यादा लोग सिर्फ WordPress का Use करते है जिसमें कुछ Blog बने है कुछ Website बनी है इंटरनेट पर जितने भी फेमस ब्लॉग/वेबसाइट हैं वो वर्डप्रेस पर ही बनी है चाहे वह को कोई साधारण ब्लॉग/वेबसाइट हो या कोई बड़ी News साइट या इकामर्स साइट हो।
वैसे तो WordPress के जैसे और भी कई CMS है जैसे – Joomla, Druple, Tumblr आदि लेकिन इन सभी में सबसे ज्यादा Use Wordoress का होता है क्योकि इसके फीचर और सुविधा सबसे भिन्न है जो दूसरे प्लेटफार्म पर आपको नही मिलेगा।
क्योकि WordPress एक Open Source Project है इसलिए हजारो Volunteers WordPress की Code को Upgrade कर रहे है और इसके Code को Improve करके और बेहतर बना रहे है इसलिए WordPress में और ज्यादा Plugins, Widgets, और Themes उपलब्ध हो रहे है जिससे WordPress User को और भी बेहतर सुविधा मिल सके।
तो इस तरह आप समझ गये होगे कि WordPress क्या है।आइए अब WordPress के दोनो फीचर के बारे में जानते है कि WordPress.com और WordPress.org में अंतर क्या है।
WordPress.com और WordPress.org में अंतर क्या है?
WordPress को Use करने के पहले आपको WordPress दोनो प्लॉन के बारे में समझना चाहिए जिससे आप यह डिसाइट कर सके कि आपके लिए wordpress.com और wordpress.org में से कौन बेहतर रहेगा तो आइए इन दोनो में अंतर को समझते है।
1. अगर हम एक आसान से अंतर के देखे तो WordPress.org से बने ब्लॉग को आप आसानी से customize कर सकते है लेकिन WordPress.com वाले Blog को आप customize नही कर सकते है।
2. WordPress.com कोई Self-Hosted Blog नही होता है जबकि WordPress.org पूरी तरह से Self-Hosted Blog होता है।
3. WordPress.org पर आपको ब्लॉग बनाने के लिए एक Main – Domain खरीदना होता है लेकिन WordPress.com में खुद WordPress.com अपने ही Domain का एक Sub – Domain फ्री में देता है।
यहाँ पर कुछ लोगो को समस्या आ सकती है कि Main – Domain और Sub – Domain क्या है तो इसका उदाहरण भी जान लीजिए।
मेरे ब्लॉग का URL manojkideas.com एक मेन डोमेन है जो सिर्फ मेरे पास है पुरी दुनियां में इस नाम का दूसरा Domain नही हो सकता है अर्थात इस नाम का डोमेन दूसरा ना कोई कही से खरीद सकता है और ना ऐसा बना सकता है।
लेकिन इसी मेन डोमेन का सब डोमेंन एक नही कई बनाये जा सकते है कुछ इस तरह से Review.manojkideas.com या कुछ भी नाम देकर इस तरह का सब डोमेन बनाया जा सकता है यह सब डोमेन मेरे ही मेन डोमेन का एक पार्ट रहेगा।
इसी तरह WordPress.com आपको फ्री में एक सब डोमेन देता है कुछ इस तरह review.wordpress.com मतलब यह भी WordPress.com का एक पार्ट रहेगा।
2. WordPress.com को Use करने की बहुत सी limitations होती हैं वहीँ WordPress.org को Use करने की कोई limitations नहीं होती है यहाँ कोई एक चीज Use करने की बात नही है बहुत सी ऐसी चीजे है जहाँ आपको limitations दिखेगी।
जैसे कि – WordPress.com में आप केवल 100 Free Themes Use कर सकते है और WordPress.org में आप 1500 से ज्यादा Themes Use कर सकते है।
WordPress.com में आपको कोई Plugins Use करने को नही मिलता है लेकिन WordPress.org में आप हजारो Plugins Use कर सकते है।
WordPress.com में आपको आपने Blog की Size को Limit करने को कहा जाता है लेकिन WordPress.org में इस तरह की कोई पाबन्दी नहीं होती है।
इसके अलावा भी बहुत WordPress के Add-Ons है जो आप सिर्फ WordPress.org में Use कर सकते है लेकिन WordPress.com मे आप Use नही कर सकते है।
3. WordPress.org में आप अपने Blog और Contents के मालिक खुद होते है लेकिन WordPress.com में आपके Blog और Contents का मालिक खुद WordPress.com होता है।
क्योकि यहाँ पर आप WordPress.com का होस्टिंग और सब डोमेन फ्री में Use करते है और जो संपत्ति आपकी नही है उस संपत्ति पर किया गया कार्य आपका कैसे हो सकता है।
उदाहरण के लिए जब आप WordPress.com पर अपना ब्लॉग बनाते है तो WordPress.com आपको फ्री का सब डोमेन देता है जो उसी डोमेन का दूसरा पार्ट होता है ऐसे में अगर मेन डोमेन अर्थात WordPress.com में कोई दिक्कत आती है तो उसका असर आपकी साइट पर दिखेगा अगर यहां मेन डोमेन बंद हो गया आपकी साइट भी बंद हो जायेगी।
6. सर्च इंजन गूगल भी WordPress.org को ज्यादा महत्व देता है जबकि WordPress.com को ज्यादा महत्व नही देता है जिसका आसान सा कारण है कि आप अपनी साइट को लेकिन कितना Serious हो।
उदाहरण के लिए मानलिजिए आपके पास कोई दो तरह की सर्विस है जिसमें एक पापुलर है दूसरा ज्यादा पापुलर नही है तो खुद आपकी नजर में ज्यादा वैल्यु किसकी होगी ज्यादा पापुलर वाले की उसी में आप ज्यादा काम करेंगे उसको लेकर सीरियस रहेगे यही हाल WordPress.com और WordPress.org का है।
7. WordPress.com में खुद WordPress.com यहाँ पर अपना Ads रन करता है जिसको हटाने के लिए आपको पैसे देने होगे और Ads पैसे देकर हटाने के बाद भी आप अपना Ads लगाकर इसे मोनेटाइज नही कर सकते है।
लेकिन WordPress.org में आपको WordPress.org की तरफ से कोई Ads देखने के नही मिलेगा यहाँ पर आप अपना Ads लगाकर इसे मोनेटाइज कर सकते है चाहे वह Ads आपकी हो या थर्ड पार्टी Google Adsense या दूसरे Ads नेटवर्क की।
इस तरह आप समझ गये होगे कि WordPress.com और WordPress.org में कितना बड़ा अंतर है और क्या बेस्ट है
वर्डप्रेस से क्या – क्या बनाया जा सकता है?
इतना कुछ WordPress क्या है के बारे में जानने के बाद आइए अब जानते है कि आप WordPress पर क्या – क्या बना सकते है मतलब किस तरह की वेबसाइट/ब्लॉग बना सकते है।
- WordPress Blog
- Personal Website
- Static Website
- News Website
- Job Portal
- Portfolio
- Business Website
- School/College Websites
- Business Directory
- eCommerce Site
- Question Answer Website
- Coupon Website
- Online Course Selling Website
- Social Network
- Auction Website
- Real Estate Websites
- Online Examination Site
- Job Board
- Review Site
- Membership Website
- Affiliate Website
- Podcast
- Photo Gallery
- Classified Ad
- Forum
- किसी तरह की वेबसाइट
तो इस WordPress.org से आप इतने तरह की साइट बना सकते है जो लगभग इंटरनेट पर साइट बनाने के इतने ही तरीके भी है।
वर्डप्रेस की विशेषताएं क्या हैं – Features of WordPress in Hindi?
तो अब हम WordPress क्या है में वर्डप्रेस की विशेषताओं के बारे मे जानेंगे कि इस CMS WordPress में कितने Features हैं जिसकी वजह से यह Platform इतना पापुलर बना हुआ है जिसमें हम इसके कुछ मुख्य फीचर के बारे जानेंगे जो आपके काम आ सके।
1. Plugins – इस WordPress में Plugins का ऐसा फीचर है जो आपका घण्टो का काम कुछ मिनट में कर सकता है यहाँ हर एक कार्य के लिए सैकड़ो Plugins है बस आपको WordPress Library से इसे Install करना होता है और कुछ मामूली सेटिंग करना होगा आपका काम Done हो जायेगा।
2. Themes – जब आप WordPress पर कोई ब्लॉग/वेबसाइट बनाते है तो वर्डप्रेस में तीन डिफ़ॉल्ट थीम पहले से दिए गये होते हैं लेकिन अगर यह थीम भी आपको पसंद नही आती है तो WordPress Library में हजारो Theme है जिसे आप सीधे अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर Install कर सकते है और Activate कर सकते है जिसके बाद वह थीम आपके ब्लॉग पर लग जायेगी।
3. Search Engine Optimization (SEO) – किसी ब्लॉग/वेबसाइट के लिए SEO बहुत महत्वपूर्ण रोल निभाता है वैसे WordPress Blog/Website SEO Optimize होती है लेकिन इसके अलावा भी जो कुछ करना चाहते हो WordPress के SEO प्लगिन से कर सकते है जो आपके सभी SEO के लिए गाइड करेगा और SEO करने का विकल्प भी देगा।
4. User Management – किसी छोटी साइट को एक व्यक्ति मैनेज कर सकता है लेकिन बड़ी साइट को नही ऐसे में आप कई लोग मिलकर साइट मैनेज कर सकते है जिसमें समस्या है आती है कि जब एक से ज्यादा User आपकी साईट में काम कर रहे हों तो Admin, Authors, Editors जैसे हर यूजर के लिए उसके Role के अनुसार Permission define करना जरुरी हो जाता है जो इस WordPress के जरिए आसानी से कर सकते है।
5. Media Management – जब आप अपनी साइट पर कुछ हैवी Image डाल देते है जिससे ब्लॉग स्पीड में दिक्कत आने लगती है ऐसे में आप कुछ प्लगिन के जरिए इन हैवी Image का SEO करके दूसरे फार्मेट के बदल कर Image को Easy load बना सकते है उसके साइज, फार्मेंट सभी के सेट कर सकते है वो भी कुछ सेकेंड में।
6. Multi Language – यहाँ आप अपने वर्डप्रेस डैसबोर्ड को अपनी भाषा में सेट कर सकते यहाँ 70 से ज्यादा भाषाए दी गयी है।
7. Community – अगर WordPress से किसी प्रकार की समस्या आती है तो यहाँ बहुत बड़ी community मौजूद जो आपकी सभी तरह की समस्या का तुरंत समाधान करती है जो आपके लिए यह फीचर बहुत खास है।
WordPress के फायदे और नुकसान क्या है?
किसी भी चीज के Use करने के कुछ नुकसान तो कुछ फायदे होते है लेकिन इस WordPress में फायदे ज्यादा है और नुकसान कम है तो आइए सबसे पहले हम फायदे जान लेते है फिर हम नुकसान की चर्चा करेंगे।
वर्डप्रेस के फायदे क्या हैं – Benefits of WordPress in Hindi?
1. WordPress पर कोई भी साइट बनाना बहुत आसान है बस आपको Domain और Hosting खरीदना है उसे आपस में कनेक्ट करना है और WordPress Install कर देना है आपकी साइट बन जाती है।
2. यहाँ अपनी साइट को कस्टोमाइज करना, कैसी भी डिजाइन बनाना बहुत आसान है जिसके लिए आपको बहुत सारी Theme, एलिमेंटर और बहुत सी प्लगिन मिल जायेगी जिसके जरिए यह कार्य काफी कम समय में ज्यादा बेहतर कर सकते है।
3. अगर आप एक नये ब्लॉगर है जिसे ब्लॉग पोस्ट लिखने का भी तरीका नही पता है तो कुछ Seo प्लगिन ऐसी है जो आपको ब्लॉग पोस्ट लिखने में गाइड करेगी ब्लॉग का On Page SEO करने में में भी हेल्फ करेगी।
4. WordPress साइट को आप किसी डिवाइस, किसी ब्राउजर में आसानी से लॉगइन कर सकते है और इसे Use करके लॉगआउट भी कर सकते है।
5. WordPress की सिक्योर्टी बेहतर नही है लेकिन यहाँ ऐसी – ऐसी सुविधा उपलब्ध है जिसके जरिए आप जैसा चाहे वैसा सिक्योर्टी बना सकते है जिसे तोड़ना किसी के लिए संभव नही होगा लेकिन अगर वीर इसमें भी सफल हो जाता है तो आपको अपनी साइट रिकवर करने का भी ऑप्शन मिलता है जहाँ कुछ ही समय में अपनी साइट रिकवर कर सकते है।
ये तो रही कुछ फायदे की बात आइए अब कुछ नुकसान भी जान लेते है।
वर्डप्रेस के नुकसान क्या हैं – Disadvantages of WordPress in Hindi?
1. दोस्तो वर्डप्रेस पर कोई भी साइट बनाने के लिए आपको Web Hosting और Domain Name खरीदना होता है जिसके लिए पैसे लगते है फिर बाद में उस Domain और Hosting को रिनवल भी करना होगा जहाँ फिर से पैसे देने होगे।
2. WordPress में आपको एक – एक कार्य करने के लिए हजारो प्लगिन मिल जाते है लेकिन साइट पर ज्यादा प्लगिन Use करने से Website की लोडिंग स्पीड कम हो जाती है।
3. WordPress कितना भी एडवांस क्यो ना हो आपकी साइट में फिर भी फालतू के जावा स्क्रिप्ट और CSS रहता ही है जिसे हटाने का सिम्पल तरीका कोई नही है आपको Html Coding में जाकर ही हटाना होगा।
तो यह रहा WordPress का कुछ फायदा और नुकसान जिसके बारे में आप बेहतर समझ चुके है
ब्लॉगिंग करने के लिए कौन सा प्लेटफार्म ज्यादा बेहतर है WordPress vs Blogger?
WordPress vs Blogger तुलना करके आप यह जानना चाहते है कि इन दोनो में कौन सा प्लेटफार्म बेहतर है तो इसके लिए आप यह पोस्ट पढ़ सकते है जिसमें हमने Blogger Vs WordPress का फूल कंपेरिजन किया जिससे आप खुद डिसाइट कर पायेंगे कि Blogger और WordPress में बेहतर कौन है फिर हम कुछ प्वाइंट और बता देते है WordPress vs Blogger क्या बेहतर है।
1. दोस्तो जिस तरह Blogger में ब्लॉग बनाना बिल्कुल फ्री है उसी तरह WordPress.com में ब्लॉग बनाना फ्री है लेकिन अगर आप WordPress.org का Use करना चाहते है तो आपको Domain और Hosting खऱीदने के पैसे देने होगे।
2. Blogger.com में आपको सिर्फ एक प्लेटफार्म ब्लॉग बनाने के लिए मिलता है जबकि WordPress में दो प्लेटफार्म है जहाँ आप फ्री और पैड के साथ Blog और Website दोनो बना सकते है।
3. ब्लॉगर में आपको ज्यादा ऑप्शन नही मिलता है लेकिन वर्डप्रेस में आप जितने चाहे उतने ऑप्शन का Use कर सकते है जो कमाल की चीज है।
FAQs: WordPress Kya Hai
क्या हम WordPress को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं?
जी हाँ आप WordPress.com को फ्री में इस्तेमाल कर सकते है लेकिन Org पूरी तरह पैड है
WordPress से पैसे कैसे कमाए
WordPress से आप Blog बनाकर, App बनाकर, Website बनाकर कई तरीके से पैसे कमा सकते है
वर्डप्रेस होस्टिंग क्या है?
Hosting Blog/Website बनाने का एक स्पेस होता है जो WordPress Blog Website बनाने के लिए अनिवार्य होता है
क्या वर्डप्रेस में प्लगइन फ्री है?
जी हाँ बहुत WordPress Plugin फ्री होती है लेकिन बहुत सी Plugin Paid भी होती है
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
निष्कर्ष – WordPress क्या है इसे कैसे Use करे हिंदी में
यह थी विषेश जानकारी WordPress के बारे में जहाँ आपने जाना कि WordPress Kya Hai? और यह कैसे कार्य करता है जिसमें हमने WordPress कैसे Use करे के तरीको के साथ WordPress.com Vs WordPress.org की भी पूरी जानकारी दिया है साथ ही WordPress के फीचर और इसके फायदे, नुकसान के बारे में बिस्तार से बताया है।
आशा करता हूँ ये जानकारी वर्डप्रेस क्या है – What is WordPress in Hindi? आपके लिए हेल्प फुल रहा होगा जो आपको पसंद भी आया होगा जहाँ WordPress की पूरी जानकारी के साथ वर्डप्रेस पर अपनी साइट बना सकते है और इसका Use करके आप काफी पैसे भी कमा सकते है।
ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में बता सकते है जिससे हमें अपनी गलतियां पता चले और हम उसका सुधार कर सके लेकिन अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस पोस्ट को पढ़ सके।
धन्यवाद ।।