Hostinger Se Hosting Kaise Kharide अगर आप Blogging करने की सोच रहे है या एक ब्लॉग शुरू करने का मन बना चुके जिसमें आपको एक अच्छी Hosting की तलाश है तो पोस्ट आपके लिए एक बेहतर बिकल्प हो सकती है जिसमें हम बात करेंगे होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदने के तरीके के बारे में विस्तार से।
दोस्तो इस पोस्ट Hostinge Review In Hindi में हम जानेंगे होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदने के फायदें के बारे और नुकसान के बारे साथ इस होस्टिंग में आपको क्या – क्या मिलता है इस होस्टिंग की परफार्मेंस क्या है और इसकी Price क्या है जिससे आप ये डिसाइट कर पायें कि आपको Hostinger से होस्टिंग खरीदना चाहिए या नही।
दोस्तो मैं यहाँ खुद एक ब्लॉगर हूँ और मेरे पास तीन ब्लॉग है जिसमें मैं 2 होस्टिंग buy किया हूँ वो भी Hostinger से ही जिसे मैं एक साल से Use कर रहा हूँ और उसी के आधार पर मैं आपको Hostinge Review In Hindi की जानकारी दूंगा कि आपको होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदना चाहिए या नही।
वैसे तो होस्टिंगर आज के समय में कम पैसे में अच्छी होस्टिंग देने वाली कंपनियो में से एक है जो आज के समय में काफी पापुलर और भरोसेमंद भी है लेकिन मेरी राय हमेशा यही होती है जब भी कोई प्रोडक्ट खरीदें उसकी पूरी जानकारी लेकर ही खरीदें।
तो अगर आप Interested है और जानना चाहते हैं “Best Web Hosting In Hindi Hostinger” के बारे में तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें Hostinger की अच्छाइयो के साथ इसकी कमियो, Price, परफार्मेंस और होस्टिंगर से वेब होस्टिंग कैसे खरीदे की पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है।
होस्टिंगर क्या है – Hostinger Review in Hindi?
दोस्तो Hostinger क्या है शायद ये बताने की जरूरत नही है क्योकि आज के समय में शायद ही कोई इंटरनेट User होगा जो न जानता हो को कि होस्टिंगर क्या है।
वैसे आपकी जानकारी के लिए Hostinger एक Hosting कंपनी है जो होस्टिंग के साथ दोमेन की भी सुविधा देती है जहाँ से आप Hosting और Domain Buy करके WordPress पर अपना Blog या Website बना सकते है।
Hostinger एक बहुत ही पुरानी कंपनी है जिसकी शरूआत 2004 में हुई थी जो Hosting Media नाम शुरू हुई थी जोकि यह उस समय फ्री में Hosting प्रोवाइड करती थी फ्री में होस्टिंग देने के कारण सन् 2011 में इस कम्पनी के पास 1 Million User हो गये फिर इस कंपनी ने अपना नाम Hostinger बदल दिया और साथ ही अपने फ्री Hosting को Paid में बदल दिया।
आज के समय में होस्टिंगर बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी है जो दुनियाँ के 178 देशो में अपनी सर्विस देती है जहाँ इसके User की संख्या करोड़ो में है इस समय ये कंपनी ना सिर्फ सस्ती होस्टिंग के मामले में टॉप है बल्कि इसकी सर्विसेज भी काफी बेहतर है।
Hostinger से Hosting Buy करना बहुत ज्यादा मुश्किल कार्य नही है क्योकि इसका इंटरफेस इतना आसान है जहाँ आप बहुत आसानी से कुछ ही स्टेप फॉलो करके खरीद सकते है।
बहुत से लोग पुछते है Hostinger से Hosting खरीदने के लिए क्या चाहिए मतलब किन चीजो की जरूरत है तो यहाँ होस्टिंग खरीदने के लिए सिर्फ दो चीजो की जरूरत है।
- Email Id
- Online पेमेंट करने की सुविधा है जिसमें Credit Card/Debit Card, Netbanking, Upi कुछ भी हो आपका काम हो जायेगा।
लेकिन दोस्तो आपको होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदने से पहले आपको इसके बारे में जानना चाहिए कि जो होस्टिंग आपको मिल रही है वो आपके काम की भी है या नही।
मुख्य बिंदु | विवरण |
होस्टिंग कंपनी नाम | Hostinger |
क्या सेल करती है | Hosting, Domain, SSL, आदि |
सबसे सस्ती होस्टिंग | Premium Hosting (₹129-₹149/Month) |
सबसे पापुलर होस्टिंग | Bussiness Hosting (₹259 -₹269/Month) |
सबसे बेस्ट होस्टिंग | Cloud Startup (₹699/Month) |
होस्टिंग खरीद पर गिफ्ट | कूपन कोड पर 10 से 15% छूट + 1 Domain Free, अनलिमिटेड SSL (1 साल प्लान पर) |
डोमेन नेम | मुख्य .com, .in, .org, .net, .xyz, (₹600 से ₹2000 तक) |
मनी बैक गारंटी | 1 महीना तक |
सपोर्ट | 24 घण्टे (चैट या ईमेल) |
होस्टिंग अप टाइम | 99.9% |
Hostinger Se Hosting Kaise Kharide
Hostinger से Hosting कैसे Buy करे का तरीका कुछ इस प्रकार है जो नीचे विस्तार से दिया गया जिसको पहले स्टेप बाई स्टेप ध्यान से पढ़े फिर इसको होस्टिंग खरीदने में अप्लाई करें।
Step 1. Hostinger साइट पर जायें
दोस्तो वैसे तो आप किसी Browser में Hostinger नाम सर्च करके आप इस साइट पर जा सकते है लेकिन अगर आप मेरे लिंक से जाते है तो आपको भी कुछ डिस्काउंट मिलेगा और मुझे भी होस्टिंगर की तरफ कुछ कमीशन मिलेगा जिसके लिए आप इस लिंक का उपयोग करें और साइट पर जायें जहाँ आपको इस तरह का ऑप्शन दिखाई देगा।
अब थोड़ा स्क्राल करें जहाँ आपको सभी होस्टिंग के प्लॉन दिखाई देगा।
Step 2. Best Hosting चुने
अब जो होस्टिंग आपको खरीदनी है उस होस्टिंग के बीच में Add To Cart का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर आपको कि्लक करना है जैसा आप ऊपर होस्टिंग प्लॉन के चित्र में भी देख सकते है।
Step 3. होस्टिंग का समय चुनें
जैसे ही आप Add To Cart पर कि्लक करते आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा।
जहाँ आपको चुनना है कि आप होस्टिंग कितने समय के लिए खरीदना चाहते है 1 महीने, 1 साल या 4 साल आप जितना ज्यादा दिन के लिए होस्टिंग खरीदते है आपको जितना ज्यादा दिन के लिए होस्टिंग खरीदते है आपको उतना ज्यादा डिस्काउंट भी मिलता है मेरी राय है कि आप कम से कम 1 साल के लिए होस्टिंग Buy करें
तो आप यहाँ 1 साल सेलेक्ट करके नीचे Checkout Now पर कि्लक करें
Step 4. Hostinger पर Signup करें
अब यहाँ पर आपको SignUp करना होगा जिसके लिए आप अपनी Email Id डाले और एक पासवर्ड बनाये या आप डाइरेक्ट Google या Facebook से Sign Up कर सकते है आपको जो सही लगे उससे अपना Sign Up पूरा करें।
Step 5. सेलेक्ट पेमेंट ऑप्शन
अब अगले स्टेप पर आपको Choose a Payment Method सेलेक्ट करना है जिसमें आप Upi, Paytm, Netbanking , Paypal और भी कई आप्शन है जो ऑप्शन आपके पास उपलब्ध है उसको सेलेक्ट करें मैं यहाँ Upi सेलेक्ट कर रहा हूँ और आगे मैं इसी का तरीका बताउंगा।
Step 6. फाइनल पेमेंट करे
अब अगले स्टेप में आपको कोई Upi Id डालनी होगी यहाँ पर आप Google pay , paytm , Amazon किसी की Upi id डाल सकते है या फिर डायेरेक्ट इन ऑप्शन Google pay , paytm , Amazon पर कि्लक करके इन App में जाकर अपना Upi pin डालकर पमेंट कर सकते है।
जैसे ही आपका पेमेंट पूरा होगा आप होस्टिंग खरीद चुके होंगे जिसका एक मैसेज आपके Email Id पर भी आ जायेगा जहाँ से आप इस होस्टिंग में लॉगइन कर सकते है और अपना ब्लॉग सेटअप सकते है।
Hostinger के बेस्ट होस्टिंग प्लॉन
दोस्तो यहाँ पर आपको होस्टिंग खरीदने से पहले कुछ होस्टिंग के बारे में भी बता देता हूँ कि Hostinger में कितने तरह के की होस्टिंग मिलती है और उनके Price क्या है और Blogging करने के लिए आपके लिए कौन सी होस्टिंग सही रहेगी।
तो होस्टिंगर में आपको कुछ पाँच तरह के होस्टिंग देखने को मिलती है जिनके नाम कुछ इस प्रकार है।
- WordPress Hosting India
- Shared Web Hosting
- Cloud Hosting
- Vps Hosting
- Minecraft Hosting
लेकिन इसमें ब्लॉगर के लिए सिर्फ दो ही होस्टिंग सही मानी जाती है जिनके नाम इस प्रकार है।
- WordPress Hosting India
- Shared Web Hosting
इसलिए मैं यहाँ सिर्फ यहाँ इन दो होस्टिंग के बारे में बात करूंगा क्योकि बाकी की होस्टिंग आपके किसी काम की नही है।
अब इस दो होस्टिंग में भी तीन – तीन तरह के प्लॉन जिसकी कीमत और कार्य भी अलग – अलग है तो सबसे पहले हम बात करेंगे Shared Web Hosting के बारे में
1. Shared Web Hosting
तो जैसा मैने बताया है इसमें भी तीन तरह के प्लॉन है जिसके नाम कुछ इस प्रकार से है।
- Single Web Hoosting
- Premium Web Hosting
- Business Web Hosting
तो आइए इनके Price भी जान लेते है
1. Single Web Hosting
यह होस्टिंग 79रूपये/माह से शुरू होती है जो यह केवल एक ब्लॉग बनाने के लिए है दूसरा ब्लॉग एक ही होस्टिंग में नही बन सकता है इसमें कुछ लिमिटेशन भी है इसमें कोई फ्रा डोमेन नही है SSL फ्री में मिल जायेगा ये होस्टिंग 10000 User मंथली हेंडल कर सकती है।
2. Premium Web Hosting
यह होस्टिंग आपको 179रूपये पतिमाह में मिलेगी जिसमें आपको एक .in Domain फ्री में मिलेगा एक SSL फ्री में मिलेगा इसमें आप 100 ब्लॉग बना सकते है इसके अलावा भी बहुत सी चीजे फ्री में मिल जायेगी जैसा आप चित्र में देख सकते है और यह होस्टिंग 25000 User मंथली हेंडल कर सकती है।
3. Business Web Hosting
यह होस्टिंग आपको थोड़ी महंगी पढ़ेगी जो 279 रूपये/माह में मिलेगी इसकी खासियत है इसमें आपको एक ब्लॉग शुरू करने की सभी चीजे फ्री में मिल जायेगी जिसमें एक डोमेन, एक SSL और भी बहुत सी चीजे है इसमें इस होस्टिंग में भी आप 100 ब्लॉग होस्ट कर सकते है और यह 100000 User मंथली ट्रॉफिक समाल सकती है।
ये तो रही बात Shared Web Hosting की अब जानते है WordPress Hosting India के बारे में।
2. WordPress Hosting India
इस होस्टिंग में भी आपको तीन तरह के प्लॉन दिखते है जो इस प्रकार है।
- Single WordPress Hosting
- WordPress Starter Hosting
- Business WordPress Hosting
- WordPress Premium Hosting
अब इनके बारे में भी थोड़ा विस्तार से जान लेते है।
1. Single WordPress Hosting
यह होस्टिंग 99 रूपये/माह से शुरू होती है इसमें आप केवल एक ही Blog/Website को होस्ट कर सकते है इसमें आपको कोई फ्री डोमेन नही मिलता है हाँ SSL फ्री में मिलेगा इसकी बहुत लिमिट भी है और यह केवल 10000 मंथली ट्रॉफिक समाल सकती है।
2. WordPress Starter Hosting
यह होस्टिंग 199 रूपये/माह से शुरू होती है इसमें आपको एक .in फ्री डोमेन और एक SSl फ्री मिलता है इसमें आप 100 वेबसाइट बना सकते है और यह 25000 User मंथली समाल सकती है।
3. Business WordPress Hosting
यह होस्टिंग भी थोड़ी महंगी है लेकिन एक ब्लॉग बनाने की बहुत सी जरूरी चीजे आपको इसमें फ्री में मिल जायेगी जिसमें एक डोमेन, एक SSL के साथ बहुत सी चीजे है इसमें आप 100 ब्लॉग होस कर सकते है और यह 100000 का मंथली ट्रॉफिक समाल सकती है।
4. WordPress Premium Hosting
दोस्तो ये होस्टिंग होस्टिंगर की सबसे महंगी होस्टिंह है जो 899 रूपये की है जिसमें आपको Free Domain के साथ, फ्री SSL के साथ भी बहुत कुछ फ्री है जिसमें आप 300 वेबसाइट होस्ट कर सकते है और इस होस्टिंग की खासियत है यह 300000 मंथली User समाल सकती है।
ये तो रही बात कुछ होस्टिंग प्लॉन के बारे में अब यहाँ पर आपके मन में बहुत से संदेह उत्पन्न हो गये होगे कि आपको कौन सा होस्टिंग लेना चाहिए तो आपको ज्यादा कुछ सोचने की जरूरत नही है।
अगर आप एक नये ब्लॉगर है और एक ब्लॉग शुर करना चाहते तो Shared Web Hosting में Single Web Hoosting लेकर और एक अलग से डोमेन Buy करके अपना ब्लॉग बना सकते है जो करीब एक साल का 1900 रूपये होस्टिंग और 500 रूपये डोमेन के खर्च से अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है।
लेकिन अगर आप एक से ज्यादा ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको Shared Web Hosting में ही Premium Web Hosting लेकर अपना ब्लॉग शुरू करना चाहिए जिसका खर्च एक साल का लगभग 3300 रूपये होगा जिसमें आपको अलग से डोमेन भी खरीदने की जरूरत नही है हाँ आप दूसरा ब्लॉग बनायेंगे तो दूसरा डोमेन खरीदना पड़ेगा
बाकी आपकी मर्जी है आप कौन सा होस्टिंग चुनते है अपनी मर्जी से आप चुन सकते है।
अगर आपको Hostinger की होस्टिंग पसंद नही है तो आप Bluehost या Greengeek को भी ट्राई कर सकते है लेकिन ये आपको Hostinger से महंगा पढ़ेगा
इस तरह आप होस्टिंग के बारे में समझ चुके है अब बारी आती है इसके खरीदने के तरीके के बारे तो आइए वो भी जान लेंते है कि आखिर Hostinger की Hosting कैसे खरीद सकते है उसके तरीके के बारे में।
Hostinger से होस्टिंग खरीदने करने के फायदे क्या है?
दोस्तो आज के समय आप जहाँ भी देखो सभी लोग Hostinger की होस्टिंग खरीदने की सलाह देते है चाहे आप Youtube पर देखो या किसी Blog पर लेकिन ऐसी क्या खासियत है जो सभी लोग होस्टिंगर की तारिफ करते है आइए वो जानते है।
1. Price
दोस्तो Price को लेकर वास्तव में होस्टिंगर बेहतर है क्योकि इसमें काफी कम कीमत पर आपको होस्टिंग मिल जाती है जितना आपको किसी दूसरी कंपनी में नही मिलेगा यहाँ आप नीचे होस्टिंगर की कीमत देख सकते है जो सिर्फ 79 रूपये/माह से शुरू होती है
जबकि यही होस्टिंग आपको दूसरी कंपनियो में एक माह के 10$ करीब 700-800 रूपये देने होते है।
इसमें आप चाहे तो कोई भी होस्टिंग एक साल या 4 साल या 1 महीने के लिए भी खरीद सकते है अगर आप ये होस्टिंग 4 साल के लिए खरीदते हैं तो आपको ज्यादा बेनिफिट मिल सकता है वैसे आपको एक महीने के लिए ये होस्टिंग फ्री में भी मिल सकती है जिसका तरीका नीचे जानेंगे।
2. Free Domain
दोस्तो जैसा कि आप जानते होगे जब आप कोई होस्टिंग खरीद कर ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको एक डोमेन की जरूरत होती है लेकिन होस्टिंगर आपको ये सुविधा देता है कि आप Hostinger से होस्टिंग खरीदते है तो आपको एक फ्री का .in Domain भी मिलता है।
इस फ्री डोमेन का आप फ्री में एक साल उपयोग कर सकते है उसके बाद फिर इसका भी चार्ज देना होगा लेकिन ये फ्री डोमेन आपको सिर्फ प्रीमीयम होस्टिंग या उससे बड़े प्लॉन की होस्टिंग में मिलेगा अगर सिग्नल वेबहोस्टिंग खरीदते है तो आपको फ्री डोमेने नही दिया जाता है।
यह प्लॉन एक नये Blogger के लिए काफी सही है जहाँ आपका सिर्फ होस्टिंग का पैसा लगता है डोमेन आपको फ्री में मिल जाता है जिससे आप कम खर्च में अपना ब्लॉग शुरू कर पाते है।
3. Unlimited
अगर आप होस्टिंगर का Premium Hosting या Business Hosting खरीदते है तो आपको फ्री डोमेन के साथ बहुत Unlimited मिल जाता है और Unlimited समय के लिए मिल जाता है जिसमें आपका काफी पैसा बच जाता है।
क्योकि इन होस्टिंग में आपको Unlimited Email, Bandwidth और MySQL database मिलता है एक फ्री का डोमेने, एक SSL और एक Hosting में 100 वेबसाइट होस्ट करने तक का फीचर आपको फ्री में मिल जाता है।
एक नये ब्लॉगर के लिए मेरी तरफ से एक ही सलाह है कि आप कम पैसे में और बेहतर होस्टिंग चाहते है तो होस्टिंग की होस्टिंग खरीदें जहाँ आपको ज्यादा फायदा हो सकता है जिसमें आप अपना काफी पैसा बचा सकते है और कोशिश करे कि आप Premium Hosting लें क्योकि सिंगल वेबहोस्टिंग में आपको इतने फीचर नही मिलेंगे।
4. Money Back गारंटी
होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदने का एक फायदा ये भी है कि मान लीजिए आपने यहाँ से कोई होस्टिंग खरीद लिया जो आपको किसी कारण वस अच्छी नही लग रही है तो 30 दिन के अंदर आप अपना पूरा पैसा वापस ले सकते है इस तरह आप चाहे तो एक महीने फ्री में भी User कर सकते है।
यह सबसे अच्छा ऑप्शन होस्टिंगर देता है क्योकि बहुत से नये ब्लॉगर को पता ही नही होता है कि उन्हे कौन सी होस्टिंग लेनी चाहिए तो वो अपनी होस्टिंग रिटर्न करके अपना पूरा पैसा वापस पा सकते है।
लेकिन आपको यहाँ पर ध्यान देना होगा कि यहाँ पर आप सिर्फ होस्टिंग रिटर्न कर सकते है दूसरा कुछ रिटर्न नही कर सकते है मतलब आप होस्टिंग खरीदे है तो आप उसे रिटर्न कर सकते है लेकिन आपने डोमेन या दूसरा कुछ Buy किया है तो आप उसे रिटर्न नही कर सकते है।
5. Uptime
होस्टिंगर ना सिर्फ पैसो के मामले में बेस्ट है बल्कि पैसे के हिसाब से Uptime में भी बेस्ट है बहुत से लोग दूसरी कंपनी से होस्टिंगर से भी सस्ती होस्टिंग तो खरीद लेते है लेकिन जब Uptime नही मिलता है तब उन्हे लगता है दूसरी कंपनी से होस्टिंग खरीद उन्होने गलती कर दिया।
वैसे होस्टिंगर के पास भी बहुत अच्छा Uptime नही है लोकिन इसका Uptime बहुत ज्यादा खराब भी नही है वैसे हम किसी वेब होस्टिंग को एक साल में 99.9% Uptime देते हुए देखना चाहते है।
जहाँ तक होस्टिंगर की बात है होस्टिंगर हमें 99.9% Uptime का भरोसा दिलाते है जो आपके लिए काफी अच्छा और फायदे की बात है वैसे इस साल में कुछ महीने पहले Hostinger का Uptime कुछ % गिरकर 99.8% रहा है लेकिन इसके पहले 100% Uptime भी होस्टिंगर का हुआ है।
6. रेगुलर ऑटोमेटिक Back-up
अगर आप प्रीमीयम या बिजनेस वेब होस्टिंग खरीदते है तो आपको उसमें Daily Backup का ऑप्शन मिलता है लेकिन सिंगल वेब होस्टिंग लेते है तो आपको Weekly Backup का ऑप्शन मिलता है।
दोस्तो किसी ब्लॉग का बैकअप लेना बहुत जरूरी होता है इससे आपको कई तरह के फायदें मिलते है जो आपको यहाँ फ्री में मिल रहा है बाकी दूसरी होस्टिंग कंपनी में यही चीज के 1000 रूपये तक अलग से देने होते है।
Hostinger से होस्टिंग खरीदने करने के नुकसान क्या है?
वैसे तो होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदने के ज्यादा कुछ नुकसान नही है लेकिन कुछ ऐसे नुकसान है जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए ताकि आप उन चीजो से बच सके तो आइए जान लेते है इसके नुकसान के भी बारे में।
1. होस्टिंगर अपने बड़े प्लॉन में तो Daily Backup का ऑप्शन देता है लेकिन छोटे प्लॉन में नही देता है जैसे Single Web Hosting में आपको Weekly Backup मिलता है इस समस्या से बचने के लिए आप Single Web Hosting ना खरीदे प्रीमीयम या बिजनेस वेब होस्टिंग ले।
2. इनका सपोर्ट सिस्टम भी बहुत अच्छा नही है यहाँ आपको कोई मोबाइल नंबर नही मिलेग सिर्फ चैट और mail भेजने के ऑप्शन है वैसे आपको मेल या मैसेज का रिप्लाई 30 मिनट के अंदर मिल जाता है।
3. इसमें Money Back Guarantee है लेकिन सिर्फ होस्टिंग की अगर आपने दूसरा कुछ Buy किया है तो वो पैसा रिटर्न नही होगा।
4. Hostinger में आप .tech जैसा डोमेन Buy करते है तो आपको 100 से भी कम में मिल जायेगा लेकिन जब इसको Renew करने की बारी आती है तो इसके दाम काफी बढ़ जाते है करीब 1800 रूपये जो सबसे घटिया प्रोसेस है होस्टिंगर का।
FAQs:
क्या मैं Hostinger से डोमेन खरीद सकता हूँ?
जी हाँ, आप होस्टिंगर से सिर्फ डोमेन खरीद सकते है या होस्टिंग खरीदने पर डोमेन फ्री क्लेम कर सकते है
मैं Hostinger पर एक प्लान कैसे खरीदूं?
इसके लिए हमने इस पोस्ट में विस्तार से बताया है जिसमें आप Single, Premium, Business आदि प्लान खरीद सकते है
दुनिया की सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी कौन सी है?
अगर आप कम पैसे अच्छी होस्टिंग चाहते है तो Hostinger से बेहतर दूसरी होस्टिंग नही है
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
निष्कर्ष – होस्टिंगर से वेब होस्टिंग कैसे खरीदे
तो दोस्तो ये थी कुछ जानकारी होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदने के बारे में जिसमें आपने जाना कि होस्टिंगर की होस्टिंग कितने तरह की होती है, और उनमें से Blogging के लिए कौन सी सही है और उन होस्टिंग में आपको क्या – क्या मिलेगा जोकि यह पूरा Hostinge Review In Hindi का प्रोसेसे था।
आशा करता हूँ ये Hostinger Se Hosting Kaise Kharide आपको पसंद आयी होगी जो काफी आसान और सिम्पल तरीका था जिससे आप एक अच्छी होस्टिंग सेलेक्ट कर सकते है और उसे स्टेप बाई स्टेप खरीद कर अपना ब्लॉग सेटअप कर सकते है।
ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Facebook, Twitter, Linkedin और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करें अगर अब भी आपके मन में कोई कोई सवाल है तो कमेंट में पूछ सकते है।