fbpx

Written by 00:46 Blog, Blogging, Digital Marketing, Featured, Web Development, Website Monetization

Blogger Vs WordPress in Hindi 2024 ब्लॉगर और वर्डप्रेस में कौन बेहतर है? – BloggingA2Z

Blogger Vs WordPress in Hindi 2024 ब्लॉगर और वर्डप्रेस में कौन बेहतर है? – BloggingA2Z

आज की पोस्ट में हम Blogger Vs WordPress in Hindi Comparison जानेंगे कि Blogger और WordPress में Blogging करने के लिए कौन सा Platform ज्यादा बेस्ट है इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी।

आज कल के नये Blogging शुरू करने वाले ब्लॉगरो की एक ही समस्या है कि वह अपनी Blogging जर्नी किस प्लेटफार्म पर शुरू करे Free के Blogger.com पर या Paid WordPress पर इसमें से बेहतर क्या है और क्यो बेहतर है और इसमें से नये ब्लॉगर के लिए ज्यादा बेस्ट कौन है।

अगर हम आज के समय में किसी सक्सेज ब्लॉग या ब्लॉगर की हिस्ट्री देखे तो 70 से 80% Bloggers अपने ब्लॉग Paid WordPress पर बनाये है ये % बताता है कि 100% Paid WordPress किसी भी Blogging प्लेटफार्म से बेहतर है।

लेकिन इसका मतलब ये नही कि आप Blogger.com प्लेटफार्म को बिल्कुल घटिया प्लेटफार्म समझ ले क्योकि Blogger.com में भी बहुत सी ऐसी खुबिया है जो आपको WordPress में भी नही मिल सकता है।

तो आखिर WordPress Vs Blogger कौन बेहतर है इसके लिए हम दोनो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म की कमियो और खुबियो को जानेगे फिर आप डिसाइट करना कि आपके ब्लॉगिंग के लिए कौन सा प्लेट फार्म बेहतर है।

इसके लिए आपको यह पोस्ट पढ़ना होगा जिसमें Blogger Vs WordPress in Hindi की पूरी जानकारी दी गयी है जिससे पढ़ने के बाद आप बेहतर समझ पायेंगे कि आपके लिए ब्लॉगिंग प्लेटफार्म में Wordpess अच्छा है या Blogger अच्छा है।

हम यहाँ Blogger और WordPress की तुलना करने से पहले हम यह जान लेते है कि Blogger क्या है और यह कैसे काम करता है साथ ही WordPress क्या है और यह कैसे काम करता है ताकि आपको दोनो को समझने में और आसानी हो तो आइए सबसे पहले हम इसके बारे में जानते है।

Blogger क्या है यह कैसे काम करता है?

Blogger.com गूगल का बनाया हुआ एक Pure Blogging Platform है जहाँ से दुनियां का कोई भी व्यक्ति बिना एक रूपये खर्च किये अपना Free Blog बना सकता है और अपनी ब्लॉगिंग जर्नी शुरू करके इससे पैसे भी कमा सकता है।

यह ब्लॉगर ना सिर्फ आपको Free ब्लॉग बनाने की अनुमति देता है बल्कि यहाँ पर आप Text के माध्यम से अपने विचारो और ज्ञान को लिखकर दूुनियां के लोगो तक शेयर कर सकते है और इसी कंटेंट को अलग – अलग तरह मोनेटाइज करके इस ब्लॉग से Earning भी कर सकते है।

इस Blogger की खासियत है कि यहाँ पर कोई भी ब्लॉग बनाने के लिए आपको Hosting और Domain की जरूरत नही होती है यह आपको Free Hosting सुविधा देने के साथ Free का abc.blogspot.com Domain भी देता है जिसके जरिए आप अपना फ्री ब्लॉग शुरू करते है।

वैसे तो यह Domain बहुत बेहतर नही माना जा सकता है क्योकि Domain में blogspot का होना उचित नही है इसीलिए ब्लॉगर हमें ऐसे सुविधा भी देता है जहाँ आप इस Free Domain को हटाकर कस्टम डोमेन भी Add कर सकते है जो इस तरह का होता है abc.com, abc.net, abc.in, abc.org कुछ भी क्योकि कई तरह के कस्टम डोमेन और भी है।

अगर हम यहाँ ब्लॉग बनाने के तरीके की बात करे तो यह काफी आसान है जिसके लिए बस आपको एक Google की Gmail Id की जरूरत है जिससे आप Blogger.com में लॉगइन करेंगे फिर मात्र तीन स्टेप में अपना ब्लॉग बना सकते है।

यह ब्लॉग बनाना Easy हो सकता है लेकिन यहाँ इस ब्लॉग पर ब्लॉगिंग करना थोड़ा मुश्किल कार्य है क्योकि यहाँ हर एक ब्लॉग कस्टोमाजेशन Coding के ऊपर निर्भर है जहाँ छोटे – छोटे कार्य के लिए भी कोडिंग की जरूरत होगी चाहे वह ब्लॉग कस्टोमाइजेशन की बात हो या फिर ब्लॉगिंग का कोई महत्वपूर्ण ऑप्शन Add करने की बात हो।

यहाँ पर आपको बहुत लिमिटेड सोर्स मिलेगा जो आपकी ब्लॉगिंग में हेल्प कर सके इसीलिए इस प्लेटफार्म का Use ज्यादातर लोग सिर्फ ब्लॉगिंग सीखने के लिए करते है और बहुत से लोग ब्लॉगिंग सीखने के बाद इसे छोड़ दूसरे प्लेटफार्म पर Move कर जाते है यहाँ तक कि आप Blogger पर Online Store और E-Commerce Website भी नही बना सकते है।

यह तो रही ब्लॉगर की बात की Blogger क्या है और यह कैसे काम करता है आइए अब थोड़ा WordPress के बारे में जानते है कि वर्डप्रेस क्या है।

WordPress क्या है यह कैसे काम करता है?

WordPress एक Free और Open Source Software है जिसकी सहायता से आप किसी तरह का ब्लॉग बना सकते है किसी तरह का Professional Websites बना सकते है इतना ही नही बल्कि Web Application, E- Commerce Website और Online Store भी बना सकते है।

यहाँ WordPress में आपको दो तरह की सर्विस मिलती है जिसमें WordPress.com बहुत हद तक काफी फ्री सेवाए देता है लेकिन इसकी सर्विस WordPress.org टोटली Paid है जहाँ कुछ भी करने के लिए आपको पैसे दने होते है इन दोनो सर्विस का Use आप Blog/Website बनाने के लिए कर सकते है जिसमें एक फ्री है तो दूसरा Paid है।

अगर हम WordPress.com की बात करे तो यह Blogger की तरह एक फ्री होस्टिंग सेवा है लेकिन कुछ हद तक मतलब कि यहाँ पर आप WordPress Par Free Blog बना सकते है जो सिर्फ एक साल के लिए फ्री रहेगा फिर आपको कुछ पैसे Pay करने करने होगे।

यहाँ पर आपको फ्री होस्टिंग के साथ फ्री डोमेन भी मिल जायेगा जो कुछ इस तरह abc.wordpress.com होता है यहाँ पर आप कस्टम डोमेन नही Add कर सकते है यहाँ पर WordPress की तरफ से कुछ Ads भी दिखाई जाती है यह भी एक लिमिटेड सोर्स देता है।

जिसमें ब्लॉग कस्टोमाइजेशन के ज्यादा विकल्प नही है, यहाँ प्लगिंग Use करने की कोई सुविधा नही है लेकिन अगर आप इसका दूसरा सोर्स WordPress.org पर ब्लॉग बनाते है तो आपको फुल आजादी मिलती है कुछ भी करने की।

WordPress.org एक टोटली Paid प्लॉन जरूर है जहाँ हर काम के आपको पैसे देने होगे लेकिन यहाँ आपको कुछ भी करने की आजादी होती है चाहे प्लगिंग Use करना हो, ब्लॉग कस्टोमाइजेशन के अच्छे से अच्छे बिकल्प Use करना हो या कुछ भी करना हो।

WordPress की खासियत है कि यहाँ पर आपको ब्लॉग/वेबसाइट बनाने के लिए होस्टिंग के साथ कस्टम डोमेन खरीदने की जरूरत होती है जिसमें कम से कम 2500+ रूपये का खर्च होता है क्योकि यहाँ आप बिना डोमेन – होस्टिंग खरीदे ब्लॉग बना ही नही सकते है।

यहाँ ब्लॉग बनाना काफी Easy है बस Domain और Hosting खरीदकर आपस में कनेक्ट करके WordPress Install कर देना है आपका WordPress ब्लॉग बन जायेगा फिर आप इसे जैसे चाहे वैसा डिजाइन कर सकते है जिसमें एक भी कोडिंग की जरूरत नही होगी है यहाँ कुछ एलिमेंटर और प्लगिंग मिल जायेगे जो आपके Coding का सारा कार्य एक कि्लक में पूरा कर देगें।

यहाँ ब्लॉगिंग में भी बहुत SEO प्लगिंन, Toc Plugin, Contact Form प्लेगिंन मतलब हर कार्य के लिए प्लगिंन मिल जायेगा जो आपकी ब्लॉगिंग में बहुत हेल्प करेगा यहाँ घण्टो का कार्य एक प्लगिंन के जरिए एक मिनट में कर सकते है।

कौन बेहतर है Blogger Vs WordPress in Hindi

Blogger और WordPress की तुलना हम यहाँ इन दोनो को Use करने के आधार पर करेंगे जिसमें मैं अपने ब्लॉगिंग जर्नी में उपयोग किये गये Blogger और WordPress का कुछ अनुभव भी आपको दूंगा कि WordPress और Blogger में कौन सा प्लेटफार्म बेहतर है।

लेकिन जिन बिन्दुओ की हम यह यहाँ Blogger Vs WordPress तुलना करेंगे वो इस प्रकार Ownership, Cost, Customization, Security, SEO, Adsense Revenue, Portability, Live Support आदि क्योकि यही वो चीजे है जो आपको बतायेगी कौन सा ब्लॉगिंग प्लेटफार्म बेहतर है तो आइए जानते है।

कौन बेहतर Blogger WordPress
मालिकाना हक (Ownership) कम होता है ज्यादा होता है
कीमत (Cost) फ्री है कम ये कम 4000 खर्च
Blog के उपयोग कम उपयोग है ज्यादा उपयोग है
सुरक्षा (Security) काफी बेहतर ज्यादा बेहतर नही लेकिन जितना चाहे बेहतर बना सकते है
Blog SEO SEO की काफी कम सुविधा काफी बेहतर जैसा चाहे वैसा SEO कर सकते है
Blog की कमाई एक बराबर (ट्रैफिक के हिसाब से) एक बराबर (ट्रैफिक के हिसाब से)
Portability काफी समस्या आती है कोई समस्या नही काफी आसान होता है
Live Support कोई सपोर्ट नही जब चाहे सपोर्ट पा सकते है

1. मालिकाना हक (Ownership)

यहाँ हम सबसे पहले ये जानते है कि जो ब्लॉग आप Blogger या WordPress पर बनाते है उसका Ownership अर्थात मालिकाना हक किसके पास रहेगा।

आप में से बहुत से लोग जानते होगे कि Blogger.com गूगल की संपत्ति है जिसपर पूरी तरह Google का कंट्रोल होता है ऐसे में जब आप Blogger पर ब्लॉग बनाते है तो उसपर मालिकाना हक गूगल का होता है।

हम यहाँ उस मालिकाना हक की बात नही कर रहे है कि यह ब्लॉग आपका है और आप इससे पैसे कमायेंगे बल्कि हम उस मालिकाना हक की बात कर रहे जो आपकी संपत्ति है।

उदाहरण के लिए जब आप कोई मकान अपने जमीन पर बनाते है तो वह आपकी संपत्ति है जिसे दुनियां का कोई भी व्यक्ति नुकसान नही पहुँचा सकता है लेकिन जब आप अपना मकान दूसरे की जमीन पर बनायेंगे तो वह आपकी संपत्ति नही होगी यहाँ पर आप उस जमीन वाले व्यक्ति से समधौता करके ही मकान बना सकते है वरना वह आपको मकान बनाने भी नही देगा और ऐसे समझौते की संपत्ति आपकी कैसे हो सकती है।

ऐसे समझौते अक्सर कुछ दिन में ही टूट जाते है और यही हाल ब्लॉगर का है क्योकि ब्लॉगर गूगल की संपत्ति है यहाँ आप गूगल से समझौता करके Blogger पर ब्लॉग बनाते है जो आपकी संपत्ति नही है गूगल उसे कभी भी नुकसान पहुँचा सकता है।

लेकिन WordPress में ऐसा नही है क्योकि यहाँ आप दूसरे की संपत्ति का Use ही नही कर रहे यहाँ जो कुछ भी ब्लॉग बनाने के लिए आप Use करते है वो खुद अपने पैसे से खरीद कर करते है और खरीदी हुई चीज आपकी संपत्ति है चाहे वो होस्टिंग की बात हो, Domain की बात हो, Theme या प्लगिंन की बात आप पैसे देकर खरीद लेते है तो वह आपकी संपत्ति हो जाती है जिसे दुनियां का कोई व्यक्ति नुकसान नही पहुँचा सकता है।

तो इस Blogger और WordPress की तुलना में यहाँ WordPress ही बेहतर है Blogger नही ये आप समझ चुके होगे आइए अब दूसरे बिंदुओ को देखते है।

2. कीमत (Cost)

यहाँ कीमत अर्थात Cost को दो भागो में विभाजित कर सकते है पहला – Blogger और WordPress पर ब्लॉग बनाने का खर्च कितना है वो एक Cost हो गया, लेकिन दूसरा जो ब्लॉग आपने WordPress या Blogger पर बनाया उसी कीमत (Cast) क्या है।

अर्थात आसान शब्दो में ब्लॉग बनाने की कीमत (खर्च) और ब्लॉग बन जाने के बाद उस ब्लॉग की कीमत (प्राफिट) तो हम सबसे पहले ब्लॉग बनाने के खर्च की बात करते है।

WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको हर एक चीज के पैसे देने होते है यहाँ तक कि आप बिना Hosting और Domain खरीदे WordPress पर ब्लॉग बना ही नही सकते है इसके बाद Theme, प्लगिन, एलिमेंटर और भी तमाम तरह के खर्च है जो आप Use के हिसाब से डिसाइट करते है।

लेकिन साफ – साफ शब्दो में एक Domain और एक Hosting खरीद कर आप WordPress पर ब्लॉग बना सकते है जिसका खर्च कम से कम 2500 – 3000 रूपये होगा एक साल के लिए और बाकी की बहुत सी चीजे आपको इसके साथ फ्री मिल जाती है अर्थात WordPress Blog बनाने का खर्च आया 2500 से 3000 रूपये।

लेकिन वही दुसरी तरफ Blogger टोटली फ्री है जहाँ आपकी जेब से एक रुपया भी नही लगेगा और आप अपना ब्लॉगर पर बना लेगे तो इस तुलना में Blogger 100% बेहतर इसमें कोई दो राय भी नही, ये तो ब्लॉग बनाने के खर्च की बात हुई जिसमें ब्लॉगर बेहतर है।

लेकिन इस Blogger Vs WordPress बने ब्लॉग की कीमत (प्रोफिट) भी जान लेते है।

यहाँ फायदे की तुलना हम दोनो ब्लॉग को सेल करके जानेंगे क्योकि बिल्कुल नये ब्लॉग पर ना कंटेंट है ना कोई Earning का तरीका तो ब्लॉग बनाने का जो मेहनत किया है उसी मेहनत के फायदे को जान लेते है।

Blogger पर बने ब्लॉग को आप तुरंत सेल करेंगे तो मेरी समझ से कोई भी व्यक्ति उस ब्लॉग का एक रूपया भी नही देगा, अगर कोई हो जो मेरी इस बात को काट सके तो मुझसे संपर्क कर लिजिए ऐसे हजारो ब्लॉग मैं सेल करने के लिए तैयार हूँ।

लेकिन WordPress पर बने ब्लॉग को आप आसानी के साथ सेल कर सकते है वो भी कम से कम 3000 के ऊपर प्राफिट पर, मैने बहुत से लोगो को देखा है 3000 से 10000 रूपये तक देकर अपना ब्लॉग WordPress पर दूसरो से बनाते है।

तो इस तुलना में WordPress बेहतर क्योकि जब आपको काम करने का तुरंत फायदा नही दिख रहा है तो फ्री की चीजे Use करने का फायदा क्या है।

3. Blog के उपयोग

अगली तुलना हम जानेंगे Blog के कस्टोमाइजेन और उपयोग करने के बारे में कि किस प्लेटफार्म में आपको ज्यादा सुविधाए मिलती है।

अगर हम ब्लॉगर पर बने ब्लॉग के कस्टोमाइजेशन की बात करे तो यहाँ पर आपको ब्लॉग कस्टोमाइज करने का कोई भी बिकल्प नही मिलता है आपको कुछ बस कुछ Free Theme मिल सकती है लेकिन उसे डिजाइन करने का कोई विकल्प नही मिलेगा।

यहाँ आपको अपना दिमांग लगाना है कि आप किस तरह का ब्लॉग डिजाइन बनाना चाहते है फिर Coding के जरिए ही किसी अच्छी डिजाइन का लुक दे सकते है, ब्लॉग में कोई ऑप्शन जोड़ने के लिए भी Coding की ही जरूरत होगी यहाँ तक की Table of Cantant, Contanct Form, शेयररिंग ऑप्शन सब कुछ आपको अपने से बनाना होगा।

यहाँ आपके ब्लॉग पोस्ट URL में Date सो करेगा जिसे आप कुछ भी कर लें Blogger से हटा नही पायेगे, और URL के लास्ट में Html को भी नही हटा सकते है URL में ही एक एक और समस्या है ?m=1 Problem जो सभी URL में दिखेगा जिसे आप हटा सकते है सिर्फ Coding के जरिए।

यहाँ ब्लॉग की लोडिंग स्पीड बढ़ाने का भी कोई ऑप्शन नही मिलेगा जो स्पीड ब्लॉगर देगा उसी में आपको काम चलना होगा या फिर आप Coding के जरिए स्पीड बढ़ाने का कोई बिकल्प चुन सकते है यहाँ आप Google Adsense या दूसरे किसी Ads नेटवर्क की Ads को मनचाहा प्लेस नही कर सकते है आपको ऑटो Ads ही Use करना होगा जिसमें Ads नेटवर्क की मर्जी जहाँ Ads दिखाये।

लेकिन जब आप WordPress पर बनाते है तो आप ऊपर बताये गये सभी बिंदुओ को अपने हिसाब से कस्टोमाइज कर सकते है उसे अपने हिसाब से Use करते है और बिना Coding किये Use करते है।

WordPress में ऐसी – ऐसी प्लगिंन है जो आपका घण्टो का कार्य कुछ सेंकेंड में पूरा कर देगी ताहे वह Blog को डिजाइन करने की बात हो, कोई ऑप्शन जोड़ने की बात हो या Ads प्लेस की बात हो।

यहाँ तक कि आपके ब्लॉग के URL में भी कोई झंझट ही नही होगी आप जैसा चाहे वैसा URL बना सकते है।

ध्यान दे – जब मैं ब्लॉगर पर था 8 दिन तक अपने ब्लॉग पोस्ट Table Of Cantant Add करने की कोशिश किया लेकिन मैं बहुत अच्छा Table Of Cantant नही बना सका लेकिन WordPress पर पहुँचकर एक प्लगिंन के जरिए मैं 8 मिनट से कम समय में Table Of Cantant बनाया जो आज भी मेरे ब्लॉग मे लगा है।

यहाँ आप समय तुलना इस बात से करे जब आप ब्लॉगर में Table Of Cantant Coding के जरिए बनाते है तो वह Table Of Cantant आपको हर एक पोस्ट में Add करना होता लेकिन WordPress में प्लगिंग से बनाया Table Of Cantant तुरंत आपके सभी पोस्ट में Table Of Cantant Add कर देता है और इतना ही नही भविष्य में आप जो कुछ पोस्ट आप अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते है उसमें भी यह Table Of Cantant ऑटोमेटिक रूप से Add होता रहता है।

यहाँ सिर्फ 8 मिनट या 8 दिन के समय का अंतर नही है बल्कि भविष्य मे ब्लॉग पर पब्लिश होने वाली पोस्ट और उसमें भी TOC Add करने के समय की भी बात है यहाँ मैने सिर्फ एक प्लगिंग का उदाहरण दिया है ऐसे हजारो प्लगिंन है WordPress में फिर आप सोचकर देखिए कितना समय आप Blogger पर West करने करने वाले है।

4. सुरक्षा (Security)

आज के जमाने में इंटरनेट का कोई भी User Google की Security को अनदेखा नही कर सकता है क्योकि Google की Security वास्तव में बेहतर है इस लिहाज से जब Blogger Google का प्रोडक्ट है तो इसकी Security भी बेहतर है।

WordPress Blog में लॉगइन होने के लिए किन तीजो की जरूरत है

लॉगइन URL, User Name और Password

Blogger Blog में लॉगइन होने के लिए किन चीजो की जरूरी है

बस आपकी Email Id आपके डिवाइस में लॉगइन होनी चाहिए

यहाँ पर WordPress को हैक करना ज्यादा आसान है लेकिन Blogger को नही क्योकि किसी का Email Id हैक करना इतना आसान नही लेकिन WordPress का लॉगइन URL, User Name और Password पाना कोई बड़ी बात नही खासकर तब जब ब्लॉग मालिक अपने ब्लॉग से सावधान हो।

यह तुलनात्मक जरिया था लेकिन दुनियां में ऐसे – ऐसे हैकर है जो किसी भी ब्लॉग को हैंक करने की क्षमता रखते है चाहे वह Blogger हो या WordPress अगर अब हम यहाँ अपने ब्लॉग पर सिक्योर्टी बढ़ाने की बात करे तो Blogger में आपको कोई ऑप्शन नही मिलेगा।

लेकिन WordPress में एक नही कई ऐसे कई प्लगिंग है जहाँ आप एक – एक प्वाइट पर अपने WordPress Blog की सिक्योर्टी बढ़ा सकते है तो इस हिसाब से भी WordPress बेहतर है।

क्योकि आपको भले ही आपके ब्लॉग को सिक्योर्टी किसी से मुफ्त में ना मिले लेकिन आपके पास ऑप्शन है तो आप खुद अपने ब्लॉग की सिक्योर्टी को जैसा चाहे वैसा बना सकते है।

5. Blog SEO

Blogger या WordPress कोई भी ब्लॉग हो गूगल रेंकिग के लिए Blog का SEO बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योकि आज के समय में आप बिना SEO किये गूगल में रैंक करने के बारे में नही सोच सकते है।

इसलिए अगर हम Blogger पर बने ब्लॉग का SEO करने के विकल्प देखे तो यहाँ पर आपको कोई विकल्प नही मिलता है यहाँ आप जो कुछ भी SEO कर सकते है सिर्फ Coding और अपने दिमांग की सोच के हिसाब से कर सकते है।

लेकिन WordPress में SEO करने के बहुत से विकल्प उपलब्ध है जिनके जरिए आप अपने ब्लॉग SEO कुछ ही समय में कर सकते है यह विकल्प ही आपको बतायेगा कि आपके ब्लॉग SEO में क्या कमी है उसे कैसे ठीक कर सकते है और बिना बिना कोडिंग और दिमांग Use किये कर सकते है।

अगर आपको अपने ब्लॉग का Sitemap Add करना है तो ब्लॉगर में आपको Sitemap बनाना पढ़ेगा जबकि WordPress में आपको बना बनाया मिलता है और ब्लॉगर से बेहतर बना बनाया मिलता है।

अगर आपको किसी पोस्ट को No Index सेलेक्ट करना है तो ब्लॉगर के Coding में जाकर आपको उसे No Index Tag देना होगा वही वही WordPress में मात्र एक टिक मार्क करने से वह No Index हो जायेगा।

Blogger में आपको ब्लॉग पोस्ट का On Page Seo करने और चेक करने का कोई विकल्प नही मिलता है लेकिन WordPress में कई ऐसे प्लॉगिंन है जो आपके On Page SEO को मेजर करते है आपको गाइड करते है कि अभी आपके पोस्ट में क्या दिक्कत और तो और यह SEO प्लगिंग आपको कुछ रिलेटेड कीवर्ड का सजेशन देते है जो ब्लॉग पोस्ट में Add होना जरूरी हो।

SEO का ही एक मैटर ब्लॉग स्पीड भी है जिसमें एक नही कई तरह के SEO है जैसे Page Experience जो सिर्फ ब्लॉग स्पीड पर डिपेंड है और ब्लॉगर आपको स्पीड बढ़ाने की कोई सुविधा नही देता है लेकिन WordPress में तमाम ऐसी चीजे है जिससे आप अपने ब्लॉग की स्पीड जितना चाहे बढ़ा सकते है।

इसके अलवा भी SEO बहुत बड़ा पार्ट है जिसमें Blogger आपकी कोई हेल्प नही करेगा लेकिन वर्डप्रेस में आपको हर चीज का समधान मिल जायेगा।

6. Blog की कमाई

Blogger Vs WordPress की कमाई को देकर मैं बढ़ा कंफ्यूज हूँ क्योकि मैं दूसरे की बातो पर विश्वास कम और अपने प्रयोगो पर ज्यादा विश्वाश करता हूँ अगर आप Reader इस बारे में मुझे कुछ बता सकते हैं तो कमेंट में जरूर बताये कि मैं जो बताया हूँ वो गलत है या सही।

इंटरनेट पर मैने बहुत रिसर्च किया है जहाँ लोग बताते है कि अगर आपका Blog ब्लॉगर पर बना है तो Google Adsense से जो भी कमाई होगी उसका 55% आपको मिलेगा और 45% Google खुद अपने पास रखेगा यह सिर्फ Google Ads से कमाई की बात है अन्य तरीके Blog से पैसे कमाने की नही।

वही WordPress पर आपका ब्लॉग बना है तो आप Google Ads से जो कुछ भी कमाई करेंगे उसका 68% आपको मिलेगा जबकि 32% Google अपने पास रखेगा तो इस हिसाब से WordPress बेहतर है लेकिन यहाँ आपको Domain Name और Web Hosting का खर्चा देना है।

लेकिन मेरा अनुभव ये कहता है आज तक एक साल 3 महीने से ज्यादा की ब्लॉगिंग में मैं एक साल कुछ दिन से Google Adsense का Use कर रहा हूँ जिसमें मैने 400$+ कमाया है जिसमें मैने कभी भी गूगल को कोई पैसा काटते हुए नही देखा है।

यह WordPress की बात क्योकि Blogger से Approvel मिलने बाद मैं सीधा WordPress पर आ गया था इसलिए मै ये नही बता पाउंगा कि Blogger की Earning से कोई पैसा कटता है या नही लेकिन WordPress पर मैं 100% Sure हूँ कि मेरी Google Adsenss की कमाई से गूगल ने अभी तक कोई पैसा नही काटा है।

तीन महीने पहले मैने अपनी Google Adsense की Earning से 1$ कटते हुए देखा था जो इनवैलेड ट्रॉफिक का काटा था लेकिन इसके अलावा अपनी कमाई का कोई भी पैसा कटते हुए नही देखा है।

7. Portability

आज के समय आप किसी प्लेटफार्म Blogger Vs WordPress पर ब्लॉग क्यो ना बनाये एक समय आयेगा जब आपको लगेगा कि आपको इस प्लेटफार्म को छोड़कर दूसरे प्लेटफार्म पर जाना चाहिए।

यह समस्या सबसे ज्यादा Blogger वालो को है जब वह Blogger पर ब्लॉग बनाते है उस समय उन्हे नही पता होता है कि यह अच्छा है या बुरा जब उनको इसकी समझ होती है तो वह Blogger से WordPress या दूसरे प्लेटफार्म पर Move करने की कोशिश करते है।

यह समस्या सिर्फ ब्लॉगर में नही है WordPress में भी है जब आप कोई खराब होस्टिंग खरीद कर ब्लॉग बना लेते है ऐसे में होस्टिंग चेंज करना भी प्लेफार्म बदले से कम नही है।

ऐसे में आपको समझ आता है कि एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर Move करने के बिकल्प कितने है और कौन सा प्लेटफार्म ज्यादा अच्छे विकल्प दे रहा है।

तो अगर हम ब्लॉगर से दूसरे प्लेटफार्म पर Move की बात करे तो यह बहुत कठिन कार्य है जब आपका ब्लॉग सक्सेज बन गया हो जिसपर ज्यादा पोस्ट और जिसमें कस्टम डोमेन Add भी ना हो यू समझ लिजिए ना मुमकिन और अगर आप इस नामुमकिन कार्य को किसी तरह मुमकिन बना भी बना लेते है तो आपका ब्लॉग सत्यानास तो हो ही जायेगा।

लेकिन अगर Blogger में कस्टम डोमेन है तो इसे Move किया जा सकता है लेकिन फिर भी इसे करना आसान नही होगा क्योकि इसमें तमाम तरह की समस्या है जो आप डिसाइट करेंगे कि कौन सी झेलना है।

लेकिन अगर आपका ब्लॉग WordPress पर है तो आप बहुत आसानी से कोई होस्टिंग बदल सकते है दूसरे प्लेफार्म पर भी जा सकते है वैसे तो WordPress का User Blogger पर जाता नही है लेकिन वह जाना भी जाहे तो जा सकता है बस Url की समस्या होगी।

कुछ मिलकर यहाँ Portability में भी WordPress बेहतर है Blogger से, क्योकि Move करने के ऑप्शन भी आपको WordPress में ज्यादा मिलेगा।

8. Live Support

यहाँ तक हमने बहुत कुछ बात कर लिया है अब सपोर्ट मिलने की भी बात जान लेते है कि Blogger आपको कितना सपोर्ट करेगा और WordPress कैसा सपोर्ट देगा।

यहाँ ब्लॉगर हो या वर्डप्रेस जाने – अनजाने ब्लॉग में कोई न कोई समस्या आती ही है तब हमें कस्टमर सपोर्ट की जरूरत होती है लेकिन Blogger में आपको ऐसा कोई लाइव सपोर्ट नही मिलता है जहाँ आप कस्टरमर से बात करके अपनी समस्या का समाधान पा सके यहाँ आप सिर्फ Email भेज करते है रिप्लाई कब आयेगा कोई गारंटी नही है।

लेकिन WordPress ब्लॉग में आपको 24×7 Live Support मिलता है जिसका मतलब है कि आप किसी समस WordPress की टीम बात करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते है यहाँ आप पूरी तरह Live Chat कर सकते है।

ये तो बात WordPress.org की है लेकिन अगर आपका ब्लॉग फ्री के WordPress.com पर भी है तो यहाँ WordPress.org से भी बेहतर सपोर्ट मिलता है लेकिन सिर्फ प्रीमियम वालो को बेहतर मिलेगा बिल्कुल फ्री वालो को नही है।

Blogger Vs WordPress Selection in Hindi कि आखिर बेहतर कौन है?

यह दोनो ही प्लेफार्म दुनियां के मोस्ट पापुलर प्लेटफार्म में से एक इन दोनो से बेहतर दूसरा कोई प्लेटफार्म भी नही है वैसे तो आप समझ गये होगे कि क्या बेहतर है लेकिन अगर आप मुझसे जानना चाहेगे कि इन दोनो में सबसे अच्छा कौन है तो मैं कहूँगा WordPress 100% बेहतर Blogger की तुलना में किसी भी फिल्ड में

Blogger मुझे कुछ अच्छा लगा है तो इसकी सिक्योटी और ब्लॉग में लॉगइन होने का तरीका क्योकि WordPress लॉगइन करने के लिए Url सर्च करो फिर User Name और Password डालकर लॉगइन करो।

लेकिन Blogger में एक बार लॉगइन हो जाने पर बस आपको Blogger.com सर्च करना रहता है जो आपके ब्लॉग में सीधे लॉगइन करवा देता है बिना कुछ किये जो सिक्योर भी है ऐसा कुथ फीचर WordPress में भी मिल जायेगा और बेहतर हो जाता।

लेकिन फिर भी Blogger में बहुत सी ऐसी चीजे है New Bogger के काफी काम आ सकती है तो आइए अब जानते है कि Blogger किसे Use करना चाहिए और WordPress किये Use करना चाहिए क्योकि ब्लॉग परपज के हिसाब से यह सेलेक्शन भी अनिवार्य है।

Blogger किसे Use करना चाहिए?

जो हम ब्लॉग बनाते है उस ब्लॉग के साथ हमारा एक गोल परपज होता है कि ब्लॉग बनाकर आप ब्लॉग से क्या हासिल करना चाहते है अगर आप मजाक मस्ती के लिए ब्लॉग बना रहे है तो पैसे लगाकर WordPress पर बनाना बुद्धिमानी नही होगी क्योकि यहाँ तो आप अपना पैसा वेस्ट करेंगे।

मेरी समझ से Blogger का उन्हे करना चाहिए जो ब्लॉगिंग सिर्फ सीखने के मकसद ब्लॉग बनाना चाहते हो, या इंटरनेट पर मस्ती के मकसद से ब्लॉग बनाना चाहते हो या आप किसी पर्शनल काम के लिए ब्लॉग बनाना चाहते हो।

बहुत से लोग Blogger का Use सिर्फ Backlink बनाने के लिए करते है तो अगर आप इस स्रेणी में है तो आपको ब्लॉगर ही Use करना चाहिए।

बहुत से लोगो का कहना है पैसे कमाने के लिए भी यहाँ Blogger पर ब्लॉग बना सकते है जो गलत भी नही है क्योकि Free के Blogger से भी पैसे कमाए जाते है पर मेरे प्रयोग किये गये अनुभव के आधार पर यह ठीक नही है।

क्योकि जब आपका परपज ब्लॉग से पैसा कमाना है तो अच्छो प्लेटफार्म पर वहाँ ज्यादा सुविधा मिलेगी वहाँ आप ज्यादा कम कर पायेंगे और काम ज्यादा होगा तो पैसा भा ज्यादा कमायेंगे फिर ब्लॉगर के साथ बधकर क्यो रहना और अपना ही नुकसान करना

WordPress किसे Use करना चाहिए?

आप नये ब्लॉगर है या पुराने ब्लॉगर ये कोई बात कोई मैटर नही करती है क्योकि पुराना ब्लॉगर ही है जो सिर्फ मस्ती के लिए ब्लॉग बनाया है तो WordPress पर बनाना पैसे की बरबादी है।

लेकिन अगर आप बिल्कुल न्यू ब्लॉगर है और ब्लॉगिंग शुरू करके पैसे कमाने, समाज में इज्जत कमाने, नाम कमाने की सोचते है तो आपको अपना ब्लॉग WordPress पर Domain और| Hosting खरीद कर Blog बनाना चाहिए।

बहुत से नये ब्लॉगर के मन में संदेह होता है कि क्या उनका ब्लॉग सक्सेज होगा मैं कहता हूँ मत सक्सेज हो लेकिन आपका कितना पैसा खर्च हो जायेगा 2500 – से 3000 रूपये एक साल के लिए एक दिन का कितना खर्च हुआ 3000 रूपये के हिसाब से एक दिन का 8 – से 9 रुपये इतना खर्च से आपका क्या बिगड़ जायेगा, या फिर आप इतना बचाकर क्या बना लेंगे।

यहाँ अगर आप सक्सेज हुए तो लाइफ बन जायेगी अगर फेल हुए तो भी 3000 रूपये से ज्यादा का ज्ञान मिलेगा बाकी आपकी मर्जी आप क्या सोचते है और कहाँ किस प्लेटफार्म पर अपनी ब्लॉगिंग शुरू करते है।

यह पोस्ट बहुत लम्बी हो गयी है नही तो मैं आपको अपनी ब्लॉगिंग जर्नी बताता कि मैने ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग शुरू करके एक साल पहले कितनी बड़ी गलती किया इस बारे में मैने कुछ जानकारी इस पोस्ट में दिया जिसे आप चाहे तो पढ़ सकते है।

FAQs –

Google AdSense के लिए Blogger और WordPress में कौन बेहतर है

जी 100% WordPress ही बेहतर है क्योकि Plugin के जरिए आप Google Adsense का मैनुअल Ads प्लेस सकते है जो Easy होने के साथ ज्यादा अर्निंग भी देगा जो Blogger में संभव ही नही है

क्या ब्लॉगर और वर्डप्रेस एक ही है?

जी नही, इन दोनो का काम एक ही हो सकता है क्योकि दोनो प्लेटफार्म पर ब्लॉग बनता है लेकिन इनकी सुविधाए अलग है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – WordPress Vs Blogger in Hindi

यह थी जानकारी ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के बारे में जहाँ आपने जाना कि Blogger और WordPress प्लेटफार्म में कौन सा ब्लॉगिंग प्लेफार्म ब्लॉगिंग करने और पैसे कमाने के लिए बेहतर है जहाँ हमने इन दोनो का पूरा कंपेरिजन किया है इन दोनो प्लेटफार्म को Use करने के आधार पर।

आशा करता हूँ ये जानकारी ब्लॉगर और वर्डप्रेस में क्या बेहतर है आपको अच्छी तरह समझ आ गया होगा जिसकी मदद से आप यह निर्णय ले पायेगे कि Blogger Vs WordPress in Hindi में आपको अपना ब्लॉग किस प्लेटफार्म पर बनाना चाहिए जो आपकी ब्लॉगिंग जर्नी में ज्यादा हेल्प कर सकता है।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस पोस्ट को पढ़े और Blogger और WordPress में अंतर समझ सके और अच्छे ब्लॉगिंग प्लेटफार्म का चयन करके ही ब्लॉगिंग शुरू करे।

Source link

Visited 1 times, 1 visit(s) today
Close Search Window
Close