fbpx

Written by 00:44 Trending

SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें 2024 – जो Google में Rank करें – BloggingA2Z

SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें 2024 – जो Google में Rank करें – BloggingA2Z

पिछली कई पोस्ट में हमने आपको Blog Kaise Banaye के अलग – अलग कई तरीके हमनें आपको बताया है ब्लॉग बनाने का जो मकसद होता है पैसे कमाना उसके लिए सबसे जरूरी पार्ट है SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें जो आसानी से Google में Rank करें।

क्योकि इसके बिना ना तो आप ब्लॉग पर ट्रॉफिक ला पायेंगे और ना ब्लॉग से पैसे कमा पायेंगे दोस्तो आपने देखा होगा बहुत सी Blog Post बहुत कम वर्ड के होते है फिर भी वो नंबर वन पर रैंक करते है और उसी कीवर्ड पर एक बहुत लम्बा पोस्ट 10 नंबर पर रैंक करता है जानते है ऐसा क्यो? क्योकि यही पहले नंबर की पोस्ट SEO Friendly Article हैं।

SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट लिखने का तरीका ये नही है कि आप सिर्फ लम्बे – लम्बे Article लिखें, आप एक छोटे Blog Post का भी Seo करके उसे “SEO Friendly Blog Post बना सकते है “

बहुत से नये Blogger Friendly SEO Article का मतलब Blog Post अच्छा दिखना चाहिए ये समझते है जिसके लिए वो तरह – तरह के फोन्ट, कलर का उपयोग करते है लेकिन SEO Friendly Blog Post का मतलब तो Post की Seo है।

अब ये Blog Post Seo क्या है कैसे होता है इसकी पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें SEO Friendly Blog Post कैसे लिखते है इसकी पूरी जानकारी दी गयी दोस्तो इस पोस्ट को और बेहतर से समझने के लिए सबसे पहले आपको से जानना होगा की ब्लॉग क्या है, ब्लॉग Seo क्या है इसके लिए सबसे पहले ये पोस्ट पढ़े।

SEO Friendly Blog Post/Article क्या होता है?

सबसे पहली बात कि Post और Article दोनो एक चीज है कुछ लोग इसको Blog Post कहते है और कुछ लोग Blog Article कहते है इसमें आपको कंफ्यूज नही होना है।

अब बात आती है SEO Friendly Blog Post/Article क्या है? तो ये एक English शब्द है जिसको आप सिर्फ हिंदी में कर दें तो इसका मतलब समझ आ जाता है जैसे –

  • Seo का मतलब सेटिंग से है यह एक सार्ट वर्ड है जिसकी फूल फार्म – Search Engine Optimization
  • Friendly का मतलब संबंध या लगाव से है
  • Blog का मतलब Website से है
    Post/Article का मतलब जो हम जानकारी शेयर करते है लिखते हैं उससे है।

कुल मिलाकर देखा जाय तो अपने ब्लॉग पर जो हम पोस्ट लिखते है उसकी सेटिंग करते है ताकि वो गूगल में जल्दी से रैंक हो इस क्रिया को ही हम “SEO Friendly Blog Post/Article कहते है “

मझे लगता अब आप बेहतर समझ गये होंगे कि SEO Friendly Blog Post/Article क्या होता है अब जानते है किसी पोस्ट की Seo कैसे किया जाता है इसके बारे में।

Blog Likhana Kaise Shuru Kare?

एक ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू करने के लिए कुछ इस तरह के स्टेप फॉलो करने होंगे जिससे आप User Friendly & Seo Friendly Blog Post लिख सकते है जो निम्नलिखित इस प्रकार हैं

  • सबसे पहला काम होता कीवर्ड रिसर्च जिसमें आपको लो कंपटीशन कीवर्ड चुनना है
  • सबसे पहला आपने ब्लॉग का टाइटल लिखे जिसमें आपका कीवर्ड आना चाहिए
  • अब पहला पैराग्राफ लिखें और इसमें भी आपका कीवर्ड आना चाहिए
  • पहले पैराग्राफ में आपको इंट्रोडक्शन देना है कि आप पोस्त में क्या बताने वाले है इस तरह काइंट्रोडक्शन दीजिए की User आपकी पोस्ट बना है
  • अब हेडिंग2 से आप पोस्ट में क्या जानकारी देने वाले वो लिखना शुरू करेंगे ज्यान रहे हेडिंग में भी कीवर्ड होना चाहिए
  • इस तरह हेडिंग वाइज आपको पूरा पोस्ट लिख लेना है और लास्ट में आपको पूरी पोस्ट का निष्कर्ष लिखना होता है कि किस तरह आपने जानकारी दी है।
  • आपको पूरे पोस्ट में जगह – जगह कीवर्ड प्लेसमेंट करना है और उन सभी को बोल्ड करना है ध्यान रहे आधा % से ज्यादा कीवर्ड प्लेसमेंट न करे।
  • अपनी पोस्ट में आपको Image और Video भी लगाना लेकिन पोस्ट के रिलेटेड और उसमें Alt Tag भी लगाना है।
  • आपको अपनी पोस्ट से रिलेटेड किसी दूसरी साइट पर Outbound Link देना है वो भी किसी अच्छी साइट पर।
  • आपको अपनी ही पोस्ट के कुछ Internal Linking भी करनी है 4 से 5 पोस्ट की लिंकिंग करें
  • अब आपको Meta Description भी Add करना है पोस्ट की कटेगरी चुननी है और Tags लगाने है

SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe

दोस्तो बहुत से लोग Seo के नाम से डरते है लेकिन एक Blog Post का Seo करना कोई बहुत बड़ा Rocket Science नहीं है और किसी पोस्ट को रैंक करने के लिए भी सिर्फ SEO Friendly Blog Post काफी नही है।

ये काफी हद तक आपकी पोस्ट को रैंक करने में मदद करता है लेकिन अगर आपकी पोस्ट में जानकारी ही सही नही है तो उसे कौन पढ़ेगा और वो रैक क्यो होगा।

तो सबसे पहले आप अपनी पोस्ट में अच्छी और पूरी जानकारी दे उसके बाद आप जो भी Seo करते है वो 100% काम करती है तो आइए अब देखते हैं SEO Friendly Blog Post कैसे लिखा जाता है या उसका SEO कैसे किया जाता है।

1. Keyword Research करें

दोस्तो आपको अपने ब्लॉग के लिए कोई पोस्ट लिखने से पहले Keyword Research करना चाहिए अब कीवर्ड क्या है सबसे पहले ये जानते हैं।

आप इंटरनेट पर जो कुछ भी लिखकर सर्च करते है वो एक Keyword होता है जैसे “मोबाइल रिचार्ज से पैसे कैसे कमाए” यह एक कीवर्ड है Hostinger Se Hosting Kaise Kharide यह एक कीवर्ड है।

अब बात आती है Keyword Research की मान लिजिए Blog Kaise Banaye पर आपको एक पोस्ट लिखना है तो सबसे पहले आपको ये जानना होगा इस कीवर्ड का कंपटीशन कितना है, इसका सर्च वैल्यूम कितना है इसपर आपको CPC कितना मिलेगा।

जिसके लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारे Tools मिल जायेंगे जिसमें आप कोई कीवर्ड डालकर उस कीवर्ड की सारी जानकारी हासिल कर सकते है और इसी क्रिया को हम कीवर्ड रिसर्च कहते है।

जब आप High Competition Keyword चुनते है तो रैंक होने के कम चांस रहते है लेकिन एक Low Competition Keyword पर आप आसानी से रैंक कर पाते है अब High/Low Competition Keyword की जानकारी सिर्फ Keyword Research से ही पता चलता है।

Keyword Research Tools की बात करें तो Google Keyword Planner, Semrush, Achraf और भी बहुत से Keyword Research Tools है जिसमें आप आसानी से Keyword Research कर सकते है जिसमें किसी कीवर्ड की पूरी जानकारी मिल जाती है।

दोस्तो Keyword Research में भी दो तरह के कीवर्ड होते है

  • Long tail keyword
  • Short tail keyword

Long tail keyword का मतलब है एक लम्बा कीवर्ड जैसे WordPress Par Mobile Se Blog Kaise Banaye यह एक Long tail keyword है।

Short tail keyword का मतलब है एक छोटा कीवर्ड जैसे Free Blog Kaise Banaye या मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाए यह एक Short tail keyword है

Seo एक्सपर्ट यही कहते है कि एक Long tail keyword पर Blog Post लिखना चाहिए क्योकि एक Long tail keyword में एक से ज्यादा कीवर्ड होते है जबकि एक Short tail keyword में सिर्फ एक कीवर्ड होता है।

जैसे – Mobile Se Blog Kaise Banaye पर अगर आप पोस्ट लिखते है तो इसमें तीन कीवर्ड है Blog Kaise Banaye, Mobile Se Blog Kaise Banaye , WordPress Par Mobile Se Blog Kaise Banaye मतलब तीनो कीवर्ड पर आपकी पोस्ट रैंक करती है।

लेकिन सार्ट कीवर्ड पर सिर्फ एक कीवर्ड पर रैंक करती है जैसे Blog Kaise Banaye सिर्फ एक कीवर्ड है।

तो इस तरह आप समझ गये होंगे Long tail keyword में आपको ज्यादा फायदा मिलता है कीवर्ड रिसर्च की ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरी ये पोस्ट Keyword Research कैसे करें पढ़ सकते हैं इस तरह आपको कीवर्ड मिल गया अब बारी है SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें तो आइए देखते है।

2. Keyword को Title में रखें

दोस्तो आप जिस कीवर्ड पर पोस्ट लिखने वाले है वो Keyword आपको सबस पहलेे Title में लिखना होता है क्योकि इससे आपकी पोस्ट सर्च में आती है आप जब भी सार्ट कीवर्ड पर पोस्ट लिखते है तो Title आपको थोडा लम्बा लिखना चाहिए।

आप ऐसा भी नही कर सकते है कि Title जो Keyword आपने डाला है और पोस्ट कोई दुसरी लिखे सिर्फ Title में Keyword डाल देने से भी आपकी पोस्ट रैंक नही होगी।

लेकिन Title में आपको Keyword रखना है यह SEO Friendly Article लिखने की पहली सीड़ी है क्योकि आप Title में बिना Keyword लिखे पोस्ट को रैंक नही करवा सकते है।

3. Blog Post के पहले Paragraph में Keyword का उपयोग करें

दोस्तो बहुत से नये ब्लॉगर सिर्फ हेडिंग पर ध्यान देते है लेकिन हेडिंग जितना ही काम करता है कीवर्ड की प्लेसमेंट जिसमें पहला काम होता कि ब्लॉग पोस्ट के पहले Paragraph में आपको एक बार कीवर्ड प्लेस करना है।

यह Seo के हिसाब से भी बहुत जरूरी होता है और Blog Post पढ़ने वाले रीडर को भी कीवर्ड दिखता है तो उसका लगता है नीचे कुछ और अच्छी जानकारी है तो वह और ध्यान से पढ़ता हैं इसलिए आपको पहले Paragraph में Keyword का उपयोग करना चाहिए।

4. Heading और Subheading (H2 और H3 Tag) का उपयोग करें

किसी पोस्ट की Heading और Subheading बहुत कुछ माइने रखती है क्योकि आपकी एक – एक होडिंग Google में एक पोस्ट की तरह रैंक करती है आपने सुना या देखा होगा एक में दस – दस कीवर्ड रैंक करते है वो हेडिंग की वजह से ही होता है।

इस लिए आपको अपनी हेडिंग पर विषेश ध्यान देना चाहिए कोशिश करें जब कोई हेडिंग लिखे वो किसी न किसी कीवर्ड पर हो उदाहरण के लिए मैं अपनी पोस्ट का उदाहरण दूंगा।

मैने एक पोस्ट लिखा मोबाइल रिचार्ज से पैसे कैसे कमाए उसमें मैने हेडिंग दिया Paytm, Phone, Google Pay अब कोई ये सर्च करता है Google Pay से रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए तो मेरी पोस्ट सर्च में नही आ रही थी जब मैने उस हेडिंग को चेंज करके पूरा हेडिंग डाला Google Pay से रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए तो अब मेरी वही इस कीवर्ड पर भी सर्च में आती है इतना फर्क होता है एक पूरा हेडिंग लिखने का।

पोस्ट में आप जहाँ – जहाँ भी फोकस कीवर्ड या Related कीवर्ड उपयोग करते है उसको Bold करना भी जरूरी होता है जगह – जगह कीवर्ड को बोल्ड करने से Google को समझने में आसानी रहती है कि ये पोस्ट किस कीवर्ड पर है जिससे Google आपकी पोस्ट को तेजी से रैंक करता है।

इसका दूसरा फायदा ये भी है कि User का उस कीवर्ड पर ध्यान जाता है जिससे उसको लगता है हाँ इसको ध्यान से पढ़ना है इससे User ज्यादा देर तक आपकी पोस्ट पर रहता है और ये भी रैंकिंग के लिए अच्छा माना जाता है और बोल्ड करने से आपने भी देखा होगा पोस्ट का लुक भी काफी अच्छा दिखता है।

6. कुछ keyword Italic करें

जितना जरूरी बोल्ड करना होता है उतना ही जरूरी है कुछ focus keywords को italics करना है आप हर जगह सिर्फ Bold ही नही कर सकते है जहाँ पर आपको लगे कि इस कीवर्ड को Bold नही किया जा सकता वहाँ पर उस कीवर्ड को italics कर सकते हो

जैसे कि पैरा ग्राफ में एक से ज्यादा बार कीवर्ड उपयोग हो रहा है तो आप सभी को Bold नही कर सकते है लेकिन italics कर सकते है ये भी उतना ही काम करता है जितना Bold किया।

दोस्तो किसी पोस्ट के लिए Outbound Link SEO Friendly Article कैसे लिखें का 10% Seo होता है इस लिए आपको हर पोस्ट कम से कम 1 Outbound Link किसी High Quality Sites से देना होता है।

दोस्तो High Quality Sites का मतलब बहुत लोग सिर्फ अच्छी Da, Pa वाली साइट को मानते है लेकिन ऐसा नही आपको अगर किसी छोटी साइट पर भी अच्छा Blog Post दिख रहा है तो उस पोस्ट को आप Outbound Link दे सकते है

क्या आप जानते है कि Outbound Link देने का मतलब क्या है तो इसका मतलब है कि अगर आपकी पोस्ट किसी को अच्छी नही लगती है तो वो Outbound Link पर कि्लक करके उसी टॉपिक की दूसरी पोस्ट पढ़ सकता है।

कैसा Outbound Link देना चाहिए

अगर मैं बात करू कि कैसे Outbound Link देना चाहिए तो आपको उसी कीवर्ड पर लिखा गया किसी दूसरी साइट का Outbound Link देना चाहिए जो आपकी पोस्ट से भी बेहतर पोस्ट हो।
और Google का भी Outbound Link दिलवाने का यही उद्देश्य है।

अगर मान लो मुझे इस पोस्ट में Outbound Link देना तो मैं WIKIPEDIA को Outbound Link दे सकता हूँ या किसी छोटी साइट को भी दे सकता है लेकिन मैं वही दूंगा जहाँ जहाँ ब्लॉग पोस्ट लिखने के बारे बताया गया होगा ना कि किसी मेक मनी के ब्लॉग पोस्ट से।

ऐसे लिंक देने के लिए आप Facebook, Microsoft, Apple जैसी साइट का भी उपयोग कर सकते है या किसी Youtube Video पर भी आप Outbound Link दे सकते हैं।

8. Internal Links दें Related Article के

Internal Links का मतलब आपनी ही किसी दूसरी पोस्ट का लिंक इस पोस्ट में देना होता है जैसे अगर मैं Blog कैसे बनाए पर पोस्ट लिख रहा हूँ तो इस में मैं सिर्फ ब्लॉग कैसे बनाए के तरीके बताऊंगा अब यहाँ पर आप दूसरी पोस्ट ब्लॉग क्या है को ब्लॉग शब्द के साथ Internal Links दे सकते हो

इससे होगा ये कि अगर किसी को ये पता नही है कि ब्लॉग क्या होता है तो उस लिंक पर कि्लक करके पढ़ सकता है कि ब्लॉग क्या होता है।

इस तरह के लिंक देने से आपको बहुत तरह के फायदे होते है जैसे – मान ब्लॉग कैसे बनाए की पोस्ट Google में रैंक हो जाती है ब्लॉग क्या है कि पोस्ट नही रैंक होती है फिर भी उस पोस्ट को User पढ़ेगे मतलब जो पोस्ट रैंक नही है उस पर भी ट्रॉफिक आयेगा और धीरे – धीरे वो पोस्ट भी रैंक हो जायेगी।

इसका सबसे बढ़ा फायदा होता है कि आपकी पोस्ट पर engagement बढ़ती है जिससे Bounce Rate बरकरार रहता है Bounce Rate का बढना अच्छा नही होता है आपकी साइट की रैंकिंग के लिए।

9. High Quality Content लिखें

बहुत लोग इसका मतलब ये निकालते हैं कि लम्बा Content लिखना है हाँ लम्बा Content माइने रखता है कम से कम आपकी पोस्ट का length 700 वर्ड का होना ही चाहिए लेकिन High Quality Content का मतलब पोस्ट में दी गयी जानकारी से है अगर आपकी दी गयी जानकारी अच्छी है तो कम Seo के बाद भी आपकी पोस्ट रैंक करती है।

लेकिन अगर Content में Relevant content, User readable content, Complete content  नही है तो आप कितना पोस्ट Seo कर लो आपकी पोस्ट रैंक होकर भी डिरैंक हो जायेगी

क्योकि जब content में User को जानकारी नही मिलेगी जिसके लिए वो आपकी पोस्ट पर आया है तो वो वापस चला जायेगा यहाँ से आपका Bounce Rate बढ़ेगा।

दुसरी बाद जब User आपकी पोस्ट पर आता है और उसको उसके काम जानकारी नही मिलती है वापस जाता है और दूसरी साइट के लिंक पर कि्लक करता है यहाँ से Google को ये पता चलता है कि आपके ब्लॉग पोस्ट अच्छे नही है फिर वो आपकी पोस्ट को डॉउन कर देता है।

10. Blog URL अच्छा बनायें

पोस्ट के Seo के लिए आपके पोस्ट का Url बहुत महत्वपूर्ण है आपको अपने पोस्त का Url छोटा तो रखना ही है लेकिन इतना ही छोटा रखे जितना में आपकी पोस्ट का कीवर्ड आ जाये Url में सिर्फ Keyword देना है और कुछ नही।

उदाहरण के लिए – blogkaisebanaye.in/seo-friendly-blog-post-kaise-likhe-hindi/ अब इससे अच्छा Url दूसरा नही हो सकता है इस कीवर्ड के लिए इस तरह के आपको अपने Url बनाने होगें

आपके पोस्ट के Url SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe के Seo का 5% माना जाता है मतलब आपने Url अच्छा बना लिया आपका 5% Seo हो गया है।

11. Meta Description का प्रयोग करे

Meta Description आपकी पोस्ट को रैंक करने में काफी मदद करता है आप जो Article लिखते है उसकी Summary Meta Description में देना होता है जिसमें आपका कीवर्ड भी होना चाहिए।

पोस्ट पब्लिश करने से पहले आपको Description में Heading, Title Description, subheading का Description Add करना चाहिए इससे Google को ये पता चलता है आपकी पोस्ट किस बारे में है।

Description 150 वर्ड के अंदर होता कोशिश करे इन वर्ड में ऐसे शब्द उपयोग हो जिसको देखकर User कि्लक करके आपकी साइट आने को मजबूर हो Meta Description किसी का Copy ना करें क्योकि वो Description उसकी पोस्ट के हिसाब से होता है आपके के नही।

Meta Description Add करने का दूसरा तरीका है WordPress में head tag के बीच में अपनी Description जनरेट करके Add कर सकते है जो आपकी साइट के लिए सबसे बेहतर है।

12. Image में Alt Tag का उपयोग करें

पोस्ट में जो भी Image आप लगाते है उसमें Alt Tag, Title Tag, Description Tag लगाने के ऑप्शन आते है जो लगाना बहुत जरूरी होता है इससे आपकी Image भी Google में रैंक होती है।

आप जब कुछ भी Google में सर्च करते हैं वहाँ एक Image का ऑप्शन भी आता है जिसमें पोस्ट में दिए गये Image होते है ये Alt Tag लगाने से ही वहाँ रैंक कर पाती है बहुत से लोग इन्ही Image पर कि्लक करके आपकी साइट पर आते है।

दोस्तो Google किसी Image को नही पढ़ सकता है वो सिर्फ Text पढ़ना जानता है इसलिए Alt Tag लगाकर आप Google को ये बता सकते हे कि आपके Image Add किया है जिससे आपकी Image भी रैंक होगी।

अगर आप Alt Tag नही लगाते है तो वो Image सिर्फ आपकी पोस्ट पर दिखती है Google सर्च रिजल्ट में नही दिखेगी कोई भी पोस्ट जब रैंक होती उस ट्रॉफिक 20% से ज्यादा Image से आता है।

दोस्तो कोई Image Blog Post में लगाने से पहले उसकी साइज और फार्मेट भी देखना होगा साइज की बात करें तो 700×400 रखना होता है और आज के समय में webp फार्मेट सबसे बेस्ट है।

ये आपकी Image की kb बहुत कम कर देता है जिससे आपकी पोस्ट Fast खुलती है जितना kb ज्यादा होता है आपके पेज की स्पीड डॉउन हो जाती है webp में 10 kb 15 kb की Image बना सकते हो और आपकी Image की क्वालिटी भी अच्छी रहेगी।

तो इस तरह आप समझ गये होंगे कि पोस्ट में Image लगाना और उसपर Alt Tag लगाना कितना जरूरी है SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe के लिए।

SEO Friendly Article कैसे लिखें टिप्स

दोस्तो एक ब्लॉगर के लिए Blog Post ही उसकी पहचान होती है तो आपकी अपनी पहचान ब्लॉग पोस्ट में तो डालनी पढ़ेगी इसके आप अपने विचार अपनी भावनाओ को पोस्ट माध्यम से दिखाना होगा।

आपको Blog Seo, Post Seo की बहुत सी Video और ब्लॉग पोस्ट मिल जायेंगे जिससे आपका Seo तो अच्छा हो जायेगा लेकिन आप User की भावनाओ तक नही पहुँच पायेंगे।

आपको अपने ब्लॉग पोस्ट मशीन के लिए नही लिखना है User को ध्यान में ऱखकर लिखना है कि User क्या चाहता है अगर आपकी पोस्ट किसी User की प्राब्लम सॉल्व करती है तो आपको अच्छे User मिलते है चाहे आपकी पोस्ट Google मेंं रैक हो या ना हो।

बहुत से लोगो को मकसद पोस्ट लिखने का सिर्फ पैसे कमाना होता है जब आप पैसे को ध्यान में ऱखकर पोस्ट लिखते है तो User से कनेक्ट नही हो पाते है आपको User से कनेक्ट करना है पैसा तो बाई प्रोडक्ट है user आयेंगे तो पैसा भी आयेगा।

FAQs –

ब्लॉगर में पोस्ट कैसे लिखें?

जो तरीका मैने इस पोस्ट में बताया है इससे आप Blogger या WordPress किसी ब्लॉग में Seo फेंडली पोस्ट लिख सकते है

ब्लॉग कितने शब्दों का होना चाहिए?

इसके शब्द कोई मैटरिक नही करता है जैसा Question, Keyword है उसके हिसाब से पोस्ट लिखना है जो 1000 से 3000 Word हो सकता है

SEO Friendly Article राइटिंग क्या है?

एक कला है जिसमें आप गूगल SEO के हिसाब से पोस्ट लिखते है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें

तो दोस्तो ये थी जानकारी SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe जिसमें मैने एक ब्लॉग पोस्ट लिखने के कोई प्वाइच मिस नही किया इस तरह आप ब्लॉग पोस्ट लिखते है तो आपकी पोस्ट जरूर रैंक होगी

उमीद है ये Blog Likhana Kaise Shuru Kare?जानकारी आपको अच्छी लगी होगी जिससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ Facebook, WhatsApp, Telegram या दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे अगर कोई समस्या सुझाव हो कमेंट में जरूर बताएं।।

Source link

Visited 1 times, 1 visit(s) today
Close Search Window
Close